100 दिनों में नहीं कम हुई महंगाई : अमरजीत

औरंगाबाद। गांधी मैदान गोह में मंगलवार को सीपीआई के राष्ट्रीय परिषद के सचिव अमरजीत कौर न

By Edited By: Publish:Tue, 13 Oct 2015 06:10 PM (IST) Updated:Tue, 13 Oct 2015 06:10 PM (IST)
100 दिनों में नहीं कम हुई महंगाई : अमरजीत

औरंगाबाद। गांधी मैदान गोह में मंगलवार को सीपीआई के राष्ट्रीय परिषद के सचिव अमरजीत कौर ने पार्टी प्रत्याशी सुरेश प्रसाद यादव के समर्थन में चुनावी सभा की। कहा कि जदयू मैदान से बाहर हो गया है, यहां लड़ाई भाजपा से है। भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि 100 दिनों में महंगाई कम करने का वादा किया था, 15 माह बीत गए महंगाई दुगुना से ज्यादा हो गया है। अमित शाह को जुमला बताया। कहा कि भाजपा ने अच्छे दिन का सपना दिखा वोट लिया परंतु जनता के अच्छे दिन नहीं आए। 2015 की बजट 18 लाख करोड़ रुपये में से साढ़े पांच लाख करोड़ बड़े-बड़े कारपोरेट के पूंजीपतियों के हवाले कर दिया। केंद्र सरकार ने मनरेगा, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सिंचाई, आंगनबाड़ी, मध्याह्न भोजन एवं अन्य योजनाओं की राशि में 4 लाख 39 हजार रुपये की कटौती की। सीएम गुजरात माडल का चर्चा करते हैं, लेकिन 13 वर्षो की मुख्यमंत्री की कार्यकाल में 60 हजार कारखाने बंद कर दिए गए और किसानों को गुजरात छोड़कर जाने को कहा गया। किसानों को जमीन एवं पशु बचाना है तो भाजपा को रोकें। भाजपा के आर्थिक नीतियों की निंदा की। प्रत्याशी सुरेश यादव ने कहा कि आपके समस्या का समाधान करने का संकल्प लिया हूं। अध्यक्षता पार्टी नेता जगनारायण सिंह विकल ने की। केबी सिंह, बद्रीनारायण लाल, पूर्व विधायक का. रामचंद्र सिंह, जिला मंत्री रामचंद्र यादव, श्यामसुंदर सिंह, नागेश्वर प्रसाद यादव, कामख्या नारायण राम, प्रेमचंद पासवान उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी