समन्वय स्थापित कर की जाएगी संयुक्त कार्रवाई

औरंगाबाद। अरवल व औरंगाबाद दोनों जिलों की पुलिस समन्वय स्थापित कर संयुक्त कार्रवाई करेगी।1

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 07:50 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 07:50 PM (IST)
समन्वय स्थापित कर की जाएगी संयुक्त कार्रवाई
समन्वय स्थापित कर की जाएगी संयुक्त कार्रवाई

औरंगाबाद। अरवल व औरंगाबाद दोनों जिलों की पुलिस समन्वय स्थापित कर संयुक्त कार्रवाई करेगी।15 दिनों पर ऐसी बैठकें होती रहेंग। एसडीपीओ एवं थानाध्यक्ष एक सप्ताह के अंतराल पर बैठक करते रहेंगे। उक्त बातें दाउदनगर एसडीपीओ कार्यालय में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस विभाग के पदाधिकारियों की आयोजित अंतर जिला स्तरीय बैठक के बाद एसपी डा. सत्यप्रकाश ने कही।अध्यक्षता एसपी डा. सत्यप्रकाश एवं अरवल एसपी उमाशंकर प्रसाद ने संयुक्त रूप से की। बैठक में समीपवर्ती थानों के थानाध्यक्षों एवं पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि ऐसे लोगों को चिन्हित करें, जो औरंगाबाद जिले से अरवल या अरवल जिले से औरंगाबाद जिले में आकर लोंगो को डराते धमकाते है, उनके खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करें। संयुक्त छापेमारी कर दोनों क्षेत्र के वारंटियों की गिरफ्तारी करें। अरवल एसपी ने कहा कि संयुक्त बैठक में थानाध्यक्षों को असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर कार्रवाई करने, वारंटियों एवं वांछितों के खिलाफ अभियान चलाकर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। सीमावर्ती बूथों पर कमजोर वर्ग के लोगों को वोट देने से रोकने वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित करने का आदेश दिया गया है। जदाउदनगर के एसडीओ राजकुमार तिवारी, पुलिस इंस्पेक्टर केके साहनी, प्रभारी थानाध्यक्ष शेखर सौरभ, ओबरा थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ¨सह, गोह थानाध्यक्ष अर¨वद कुमार, हसपुरा थानाध्यक्ष डीएन ¨सह उपस्थित रहे। एसपी ने किया निरीक्षण

बैठक समाप्ति के बाद एसपी डा. सत्यप्रकाश ने दाउदनगर थाना की पुलिस गश्ती टीम का औचक निरीक्षण किया। दाउदनगर बारुण रोड में उन्होंने निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्होंने दाउदनगर-नासरीगंज के बीच निर्माणाधीन सोन पुल एवं एप्रोच रोड के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। एसपी ने बताया कि सभी थानाध्यक्षों को आदेश दिया गया है कि सघन गश्ती कराते रहें एवं जांच पड़ताल कराते रहें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

chat bot
आपका साथी