जनशक्ति कमिटी के अध्यक्ष बने अंबरीश

औरंगाबाद । समाजसेवा को गठित जनशक्ति कमिटी के अध्यक्ष अंबरीश प्रधान बनाए गए हैं। शुक्रवार क

By Edited By: Publish:Fri, 28 Aug 2015 06:05 PM (IST) Updated:Fri, 28 Aug 2015 06:05 PM (IST)
जनशक्ति कमिटी के अध्यक्ष बने अंबरीश

औरंगाबाद । समाजसेवा को गठित जनशक्ति कमिटी के अध्यक्ष अंबरीश प्रधान बनाए गए हैं। शुक्रवार को गजना धाम में पूजाअर्चना कर शहीद बाबा के मजार पर फतेहा पढ़कर सोखा बाबा मंदिर प्रांगण में आमसभा आयोजित कर कमिटी का गठन किया गया। पप्पू कुमार सिंह एवं राहुल कुमार को उपाध्यक्ष, संजीव सिंह को उपसचिव, खंजर राणा को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। विकेश कुमार सिंह 21 युवकों को सदस्य बनाया गया है। आम सभा में सदस्यों के द्वारा निष्ठा एवं जन कल्याण के लिए संकल्प लिया गया। सभा की अध्यक्षता पप्पू कुमार सिंह ने की। प्रदीप कुमार, संजीव कुमार सिंह, मनोज कुमार, नागेंद्र सिंह, पीयूष, मुन्ना, अंतु, परवेज, छोटू एवं जनशक्ति के संरक्षक गुड्डू उर्फ अमित कुमार सिंह उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी