नल-जल योजना में गड़बड़ी पर होगी कार्रवाई : मंत्री

औरंगाबाद। अतिपिछड़ा कल्याण सह जिला के प्रभारी मंत्री ब्रजकिशोर ¨बद ने सोमवार को नवीनगर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Dec 2018 08:41 PM (IST) Updated:Mon, 10 Dec 2018 08:41 PM (IST)
नल-जल योजना में गड़बड़ी पर होगी कार्रवाई : मंत्री
नल-जल योजना में गड़बड़ी पर होगी कार्रवाई : मंत्री

औरंगाबाद। अतिपिछड़ा कल्याण सह जिला के प्रभारी मंत्री ब्रजकिशोर ¨बद ने सोमवार को नवीनगर एवं बारुण प्रखंड के कई पंचायतों में हर घर नल से जल योजना की जांच की। जांच के दौरान जिन पंचायतों में योजना के कार्यान्वयन में गड़बड़ी देखा वहां के मुखिया, वार्ड कार्यान्वयन समिति एवं एजेंसी को हिदायत देते हुए कहा कि योजना में गड़बड़ी पर सख्त कार्रवाई होगी। प्राथमिकी दर्ज होगी। मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री का यह योजना काफी महत्वपूर्ण है। स्वयं सीएम सात निश्चय योजना की समीक्षा करते हैं। प्रक्कलन के तहत पाइप बिछाने का निर्देश दिया। मंत्री ने जिन पंचायतों में योजना में गड़बड़ी देखी वहां के प्रतिनिधियों को 15 दिनों का समय देते हुए कार्य को सही कर लेने का निर्देश दिया। मंत्री ने नवीनगर के मंझियावां पंचायत में योजना की जांच की जहां कार्य को सही पाया। नाउर पंचायत में कुछ गडबड़ी पाई। महुआंव पंचायत में योजना की जांच की। नवीनगर के बाद मंत्री बारुण प्रखंड के मेंह, बारुण एवं सिरिस पंचायत में योजना की जांच की। जांच के दौरान नवीनगर बीडीओ ओम राजपूत, बारुण बीडीओ के अलावा योजना के जुड़े अधिकारी, संबंधित पंचायतों के मुखिया एवं वार्ड क्रियान्वयन समिति के सदस्य, सचिव मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी