मध्याह्न भोजन में गड़बड़ी पर प्रधानाध्यापक निलंबित

औरंगाबाद। प्रखंड के मध्य विद्यालय घोस्ता के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रवेश राम को मध्याह्न भोजन में वि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Oct 2018 11:48 PM (IST) Updated:Tue, 23 Oct 2018 11:48 PM (IST)
मध्याह्न भोजन में गड़बड़ी पर प्रधानाध्यापक निलंबित
मध्याह्न भोजन में गड़बड़ी पर प्रधानाध्यापक निलंबित

औरंगाबाद। प्रखंड के मध्य विद्यालय घोस्ता के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रवेश राम को मध्याह्न भोजन में वित्तीय अनियमितता के साथ कार्य का संचालन ठीक ढंग से नहीं करने के आरोप में निलंबित किया गया है। प्रखंड साधनसेवी मध्याह्न भोजन योजना मदनपुर द्वारा दिनांक 14 अगस्त 2018 एवं 25 अगस्त 2018 घोस्ता विद्यालय की जांच कि गई, दोनो तिथियों के जांच प्रतिवेदन तथा मध्याह्न भोजन पंजी के अवलोकनोपरांत छात्रों की अधिक उपस्थिति दर्ज कर सरकारी राशि के गबन के आरोप में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी औरंगाबाद के पत्रांक 1135/दिनांक 5.10.18 द्वारा प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रवेश राम को निलंबित किया गया है। ज्ञात हो कि पूर्व में ग्रामीणों ने लिखित आवेदन जिला शिक्षा कार्यालय को दिया था जिसमें जिला कार्यक्रम पदाधिकारी योजना एवं लेखा द्वारा उक्त विद्यालय की जांच 26 सितंबर 2018 को की गई, जांच के क्रम में प्रभारी प्रवेश राम द्वारा वित्तीय अनियमितता के साथ कार्य का संचालन ठीक ढंग से नहीं करने का आरोप में निलंबित किया गया है। इनकी जगह पर पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक शक्ति कुमार मालाकार को विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक के लिए अनुशंसा किया गया है। प्रवेश राम को निलंबनावधि का मुख्यालय प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रफीगंज किया गया है। उक्त जानकारी एमडीएम प्रभारी अभिषेक कुमार ने दी है।

chat bot
आपका साथी