मारपीट में चार घायल

मदनपुर थाना के चिलमी गांव मे रविवार सुबह आपसी विवाद को ले हुई मारपीट मे दो महिला समेत चार ग्रामीण घायल हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 May 2017 03:03 AM (IST) Updated:Mon, 22 May 2017 03:03 AM (IST)
मारपीट में चार घायल
मारपीट में चार घायल

(औरंगाबाद)। मदनपुर थाना के चिलमी गांव मे रविवार सुबह आपसी विवाद को ले हुई मारपीट मे दो महिला समेत चार ग्रामीण घायल हो गए।

घायल फेसर थाना के खैरा सलेम गांव निवासी शारदा देवी, बेला के मोहरमनिया कुंवर, चिलमी के रामपुकार पासवान एवं शिवकुमार पासवान का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे कराया गया है। चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रामपुकार को रेफर कर दिया। मामले की सूचना थाना को दी गई है। घटना के बाद से दोनों गुटों में तनाव है। पुलिस ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी