सुरक्षा को ले अग्निशमन ने जारी किया गाइडलाइन

औरंगाबाद। दीपावली और छठ पूजा को लेकर अग्निशमन विभाग द्वारा पंडालों की सुरक्षा को लेक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Nov 2018 04:10 PM (IST) Updated:Tue, 06 Nov 2018 04:10 PM (IST)
सुरक्षा को ले अग्निशमन ने जारी किया गाइडलाइन
सुरक्षा को ले अग्निशमन ने जारी किया गाइडलाइन

औरंगाबाद। दीपावली और छठ पूजा को लेकर अग्निशमन विभाग द्वारा पंडालों की सुरक्षा को लेकर गाइडलाइन जारी किया गया है। अग्निशमन पदाधिकारी र¨वद्र कुमार ने बताया कि पूजा पंडाल फायर रिटारडेंट सौल्यूशन में उपचारित किए हुए कपड़े का बनाया जाना चाहिए। ऐसे कपड़ों में आग धीमी गति से सुलगती है। पंडालों में कम से कम तीन दरवाजा होना चाहिए। जिसमें एक सामने तथा दो पीछे में हो। हवन की व्यवस्था पंडाल से बाहर एवं सुरक्षित व खुले स्थान में होना चाहिए। अगरबती एवं दीपक जलाने की व्यवस्था जमीन पर कपड़ों से दूर होनी चाहिए। इस बात का ख्याल रखें कि आपातकालीन स्थिति में अग्निशमन वाहन के रास्ते में रुकावट न आए। प्रत्येक पंडाल में पानी से भरा हुआ कम से कम चार ड्रम पानी, चार बाल्टी, चार मग, ड्राई केमिकल पाउडर, अग्निशमन यंत्र एवं चार जूट का बोरा अवश्य रखें। सांस्कृतिक कार्यक्रम खुले स्थान पर आयोजित करें एवं खुले पंडाल में व्यवस्था करें। पटाखा विक्रेता अपनी दुकान के बगल में बालू एवं पानी से भरी हुई बाल्टी व जूट का बोरा अवश्य रखें। अग्निशमन पदाधिकारी ने बताया कि निर्देशों का पालन नहीं करने वाले पूजा समितियों एवं पटाखा दुकानदारों पर कार्रवाई की जाएगी। अगर सुरक्षा नहीं बरती गई तो अगलगी की घटनाओं से जनजीवन को नुकसान हो सकता है।

chat bot
आपका साथी