पिकअप वैन के गुप्त बॉक्स से स्प्रीट बरामद

संवाद सूत्र, मदनपुर (औरंगाबाद) : मदनपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर गुरुवार को छापेमारी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 05:13 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 05:13 PM (IST)
पिकअप वैन के गुप्त बॉक्स से स्प्रीट बरामद
पिकअप वैन के गुप्त बॉक्स से स्प्रीट बरामद

संवाद सूत्र, मदनपुर (औरंगाबाद) : मदनपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर गुरुवार को छापेमारी कर 1015 लीटर स्प्रीट बरामद किया है। स्प्रीट से कारोबारी शराब बनाने का धंधा करते थे। पुलिस ने पिकअप वैन जब्त करते हुए पूर्णाडीह गांव के कारोबारी मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया है। मुकेश भागीरथ चौधरी का पुत्र बताया जाता है। पुलिस ने जो पिकअप वैन जब्त किया है उसमें गुप्त बॉक्स बना है। गुप्त बॉक्स में स्प्रीट एवं शराब रख धंधेबाज धंधा करते हैं। थानाध्यक्ष सौरभ कुमार ने बताया कि मदनपुर देव-पथ में पूर्णाडीह गांव के पास स्थित टावर के झाड़ी में छुपाकर रखा 35 लीटर के 11 जार में 385 लीटर अवैध स्प्रीट बरामद किया गया है। यही से मुकेश गिरफ्तार हुआ है। यहां के बाद सूचना मिली कि शिवगंज-रफीगंज में ईशापुर गांव के एक मंदिर के पास पिकअप वैन से स्प्रीट उतारा जा रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष एवं दारोगा जयबल्लभ वर्मा सशस्त्र बल के साथ वहां पहुंचे। पिकअप वैन बीआर02डब्लू-1302 से यहां स्प्रीट उतारा जा रहा था। झारखंड के हजारीबाग जिला के बरही के चालक राहुल पासवान को पुलिस ने कब्जे मे लेकर वाहन की जांच की। 35 लीटर की प्लास्टिक के 18 जार में रखा 630 लीटर स्प्रीट बरामद किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पिकअप वैन से सिर्फ शराब व स्प्रीट ढोने का कार्य हो रहा था। वैन के डाला मे एक गुप्त बॉक्स बनाया गया है जिसमें कारोबारी स्प्रीट या अन्य अवैध सामग्री लेकर ढोने का काम करता है। बॉक्स देखने से पता नहीं चलता है। यहां पुलिस को देख कारोबारी भागने में सफल रहा। थानाध्यक्ष ने बताया कि कारोबारी मुकेश कुमार एवं चालक राहुल कुमार को गिरफ्तार किया गया है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस के इस कार्रवाई से शराब के अवैध कारोबारियों में हड़कंप व्याप्त है।

chat bot
आपका साथी