उम्मीदवारों के बीच चुनाव चिह्न आवंटित

सोमवार को नवीनगर में पैक्स उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित किया गया। चुनाव चिह्न मिलने के बाद से सभी प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार में लग चुके हैं। सभी प्रत्याशी प्रचार करते हुए लोगों को अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए अपनी जीत का दावा प्रस्तुत कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Dec 2019 05:50 PM (IST) Updated:Mon, 09 Dec 2019 05:50 PM (IST)
उम्मीदवारों के बीच चुनाव चिह्न आवंटित
उम्मीदवारों के बीच चुनाव चिह्न आवंटित

सोमवार को नवीनगर में पैक्स उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित किया गया। चुनाव चिह्न मिलने के बाद से सभी प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार में लग चुके हैं। सभी प्रत्याशी प्रचार करते हुए लोगों को अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए अपनी जीत का दावा प्रस्तुत कर रहे हैं।

अध्यक्ष पद के लिए बेलाई पैक्स से उदय प्रताप सिंह,राजीव सिंह, सोरी से बालचंद पासवान, प्रभास कुमार सिंह, सत्येंद्र यादव, सोनौरा से आमोद कुमार सिंह, अभिमन्यु कुमार सिंह, ब्रजेश मेहता, ठेंगो से अजय कुमार सिंह, उदय सिंह, प्रमोद पांडेय, मिथलेश यादव, रामध्यान यादव, हरिहर उर्दाना से गया मिस्त्री, विमलेश कुमार सिंह, चंद्रगढ़ से अविनाश कुमार मिश्रा, पूनम देवी, विनय कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, सीताराम सिंह, बरिआंवां से धनंजय सिंह, राजेश सिंह, हिमांचल देवी, बैरिया से अभिराम पांडेय, राकेश रंजन,संतोष कुमार सिंह, अंकोरहा से संजय सिंह, संजय गिरी, मझिआंव से प्रिस कुमार सिंह, प्रकाश कुमार,मुकेश कुमार सिंह, लाल गोविद सिंह, सुबोध कुमार सिंह, केरका से रामप्रसाद सिंह, शत्रुधन सिंह, सरोज मेहता, जय हिद तेंदुआ से भास्कर कुमार, राकेश कुमार सिंह, शशांक राज, सिमरी धमनी से चंपा देवी, राजेश कुमार, सरोज कुमार सिंह, रामपुर से अभय कुमार सिंह, करमु पाल,धर्मेंद्र तिवारी, धर्मेंद्र सिंह, मिथलेश कुमार सिंह,रामाशीष पाल, राजीव रंजन राठौर, राजकुमार सिंह, श्रीराम पांडेय, रामनगर से मणिकांत सिंह, रामाशंकर सिंह, रामचंद्र सिंह, राजपुर से दीपक कुमार सिंह, रामपुजन सिंह, पिपरा से अनिता देवी,अनिल सिंह, राकेश कुमार सिंह को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया गया है।

बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी डॉ. ओम राजपूत ने बताया कि 17 पैक्सों से 58 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। आगामी 15 दिसंबर को 17 पैक्सों में होने वाले पैक्स चुनाव में 37 हजार 920 मतदाता 58 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

chat bot
आपका साथी