विधि संघ के 27 पदों के लिए 63 उम्मीदवारों ने किया नामांकन

जिला विधि संघ चुनाव की बिगुल बज चुकी है। संघ के 27 पदों के लिए 63 उम्मीदवारों ने नामांकन का पर्चा भरा है। जानकारी देते हुए अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि अध्यक्ष के एक पद के लिए आठ उम्मीदवार त्रिभुवन सिंह रामकिशोर सिंह कृष्ण विजय प्रसाद नागेंद्र सिंह उदय कुमार सिन्हा तिलक यादव मिथलेश कुमार व रामप्रवेश ठाकुर ने नामांकन किया है। महासचिव के एक पद के

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Jun 2019 07:03 PM (IST) Updated:Mon, 17 Jun 2019 06:29 AM (IST)
विधि संघ के 27 पदों के लिए 63 उम्मीदवारों ने किया नामांकन
विधि संघ के 27 पदों के लिए 63 उम्मीदवारों ने किया नामांकन

औरंगाबाद। जिला विधि संघ चुनाव की बिगुल बज चुकी है। संघ के 27 पदों के लिए 63 उम्मीदवारों ने नामांकन का पर्चा भरा है। जानकारी देते हुए अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि अध्यक्ष के एक पद के लिए आठ उम्मीदवार त्रिभुवन सिंह, रामकिशोर सिंह, कृष्ण विजय प्रसाद, नागेंद्र सिंह, उदय कुमार, सिन्हा, तिलक यादव, मिथलेश कुमार व रामप्रवेश ठाकुर ने नामांकन किया है। महासचिव के एक पद के लिए आठ उम्मीदवार देवीनंदन सिंह, परशुराम सिंह, सतीश कुमार सिंह, दयानंद प्रसाद, विजय कुमार पांडेय, स्नेहा लता, अभय कुमार सिंह, जगनारायण सिंह ने अपना नामाकंन का पर्चा भरा है। कोषाध्यक्ष के एक पद के लिए पांच उम्मीदवार नीरज कुमार सिंह, रवींद्र कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, सुनील कुमार व बद्रीनारायण सिंह, अंकेक्षण के एक पद के लिए तीन उम्मीदवार राजा रंगबहादूर सिंह, काली प्रसाद व सुनील कुमार सिंह, उपाध्यक्ष के तीन पद के लिए पांच उम्मीदवार संजय कुमार सिंह, अमित कुमार, अखिलेश कुमार सिंह, क्षितिज रंजन व अवधेश कुमार सिंह, संयुक्त सचिव के तीन पद के लिए छह उम्मीदवार सियाराम पांडेय, परवेज अख्तर, नागेंद्र कुमार सिंह, कृष्ण विजय कुमार सिंह, देवानंद सिंह व शिवराम, सहायक सचिव के तीन पद के लिए पांच उम्मीदवार नवीन कुमार सिंह, दिलीप कुमार सिंह, श्यामनंदन तिवारी, सुदर्शन यादव, अखिलेश कुमार, वरीष्ठ कार्यकारिणी के पांच पद के लिए नृपेश्वर नारायण सिंह देव, राधेश्याम सिंह, राणा रंगबाहादूर सिंह, जमील अंसारी, ओंकार कुमार सिंह ने नामांकन किया है। निगरानी समिति के चार पद के लिए ग्रिजेश कुमार सिंह, विनय कुमार मिश्रा, रणधीर कुमार सिंह व हरेंद्र कुमार, लाइब्रेरी के एक पद के लिए कुमार चंद्रशेखर सिंह देव व संतोष कुमार एवं कार्यकारिणी सदस्य के सात पद के लिए 12 उम्मीदवार अशोक कुमार सिंह, सुजीत कुमार सिंह, कमल कुमार पांडेय, राणा सरोज कुमार सिंह, रवींद्र कुमार सिंह, योगेंद्र कुमार मिश्रा, पवन कुमार सिंह, प्रभावती राय, मो. शाहिद, मो. नेजामुद्दीन, अनिल कुमार चंचल, शलेंद्र कुमार मौर्य ने नामांकन का पर्चा भरा। अधिवक्ता सतीश ने बताया कि उम्मीदवार 18 जून तक अपना नाम वापस ले सकेंगे। 25 जून को मतदान होगा एवं 26 को मतगणना होगी।

chat bot
आपका साथी