लंबित कार्यों के शीघ्र निष्पादन पर चर्चा

लंबित कार्य को जल्द पूरा करने का निर्देश ।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Mar 2018 06:53 PM (IST) Updated:Fri, 23 Mar 2018 06:53 PM (IST)
लंबित कार्यों के शीघ्र निष्पादन पर चर्चा
लंबित कार्यों के शीघ्र निष्पादन पर चर्चा

औरंगाबाद। मनरेगा कार्यालय में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी पंकज कुमार ने पंचायतों के मुखिया एवं मनरेगा के सभी कर्मचारियों के साथ संयुक्त बैठक की गई। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई साथ ही लंबित कार्यों के जल्द निष्पादन पर चर्चा की गई। पीओ ने कहा कि यह हमारी पहली बैठक है। मनरेगा के तहत चल रहे कार्यों में तेजी लाने पर इस बैठक में चर्चा की गई है। लंबित कार्यों का शीघ्र निष्पादन पर बल दिया गया। उन्होंने कहा कि जिस पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्र किराए पर चल रहे हैं वहां जमीन की पहचान कर भवन का निर्माण कराया जाएगा।अधूरे पड़े आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण हेतु प्राक्कलन बनाकर दें। पंचायत भवन का निर्माण कराने पर चर्चा की गई। बैठक में करमा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार ¨सह, शमशेरनगर पंचायत के मुखिया विराज प्रसाद सिन्हा, तरार मुखिया सर्वोदय प्रकाश शर्मा, चौरी मुखिया अनिल कुमार चंद्रवंशी समेत विभिन्न पंचायतों के मुखिया एवं मनरेगा कर्मी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी