गांवों का विकसित करना पीएम मोदी का है सपना : गिरिराज

औरंगाबाद। एनडीए सरकार के बिना बिहार में गरीबों का विकास नहीं हो सकता। गरीबों के घर में शौचालयरोशनी रसोई गैस सहित व्यवस्था रहेगी। पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार के एक करोड़ गरीब बहनों को उज्जवल योजना के तहत रसोई गैस दिया व गरीब के खातों में छह-छह हजार साल में दे रहे है। गांवों को विकसित करना मोदी का सपना है लेकिन कुछ लोगों को विकास नजर नहीं आता। यदि बिहार में मोदी की सरकार बनानी है तो गोह में एनडीए सह भाजपा प्रत्याशी मनोज कुमार को जिताकर मोदी का विधायक बनाएं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 05:54 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 05:07 AM (IST)
गांवों का विकसित करना पीएम मोदी का है सपना : गिरिराज
गांवों का विकसित करना पीएम मोदी का है सपना : गिरिराज

औरंगाबाद। एनडीए सरकार के बिना बिहार में गरीबों का विकास नहीं हो सकता। गरीबों के घर में शौचालय,रोशनी, रसोई गैस सहित व्यवस्था रहेगी। पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार के एक करोड़ गरीब बहनों को उज्जवल योजना के तहत रसोई गैस दिया व गरीब के खातों में छह-छह हजार साल में दे रहे है। गांवों को विकसित करना मोदी का सपना है, लेकिन कुछ लोगों को विकास नजर नहीं आता। यदि बिहार में मोदी की सरकार बनानी है तो गोह में एनडीए सह भाजपा प्रत्याशी मनोज कुमार को जिताकर मोदी का विधायक बनाएं। उक्त बातें बुधवार को कोइलवां गांव में भाजपा के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कही। वे मनोज के समर्थन में हसपुरा के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क यात्रा में आए थे। मंत्री ने मौआरी, कोइलवां, सोनवर्षा, पौथु, बरपा सहित गांवों में पहुंचकर जनता से रूबरू हुए। मंत्री ने कहा कि आज कांग्रेस का लाया गया 370 धारा हटाकर मोदी ने वहां भारत का तिरंगा फहराने का काम कर देश का सम्मान बढ़ाया। जनता व मोदी भक्त से अपील की कि समरस समाज की स्थापना के लिए वे अहम भूमिका निभाएं एवं मनोज को जिताकर एनडीए की सरकार बनाने में सहयोग करें।

chat bot
आपका साथी