मध्याह्न भोजन प्रभारी के खिलाफ प्रदर्शन

औरंगाबाद। ओबरा बीआरसी कार्यालय के समक्ष सोमवार को विभिन्न विद्यालयों के रसोइया ने प्रदर्शन किया। प्र

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 May 2018 05:12 PM (IST) Updated:Mon, 14 May 2018 05:12 PM (IST)
मध्याह्न भोजन प्रभारी के खिलाफ प्रदर्शन
मध्याह्न भोजन प्रभारी के खिलाफ प्रदर्शन

औरंगाबाद। ओबरा बीआरसी कार्यालय के समक्ष सोमवार को विभिन्न विद्यालयों के रसोइया ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे रसोइया ने सात दिवसीय प्रशिक्षण में मध्याह्न भोजन प्रभारी के द्वारा गड़बड़ी करने का आरोप लगाया। रसोइया ने कहा कि प्रशिक्षण में 50 रुपये नगद एवं नाश्ता उपलब्ध कराना है पर नहीं दिया जा रहा है। मध्याह्न भोजन प्रभारी रीना देवी के खिलाफ आक्रोश जताते हुए नगदी एवं भोजन उपलब्ध कराने की मांग की। आरोप लगाया की मध्याह्न भोजन प्रभारी नियम कानून को ताख पर रखकर प्रशिक्षण देते है। कहा कि जबतक इसका निराकरण नहीं होगा तबतक हम सभी प्रशिक्षण में शामिल नहीं होंगे। प्रदर्शन की सूचना पर बीडीओ कुमार शैलेंद्र पहुंचे और सभी रसोइया को समझाकर शांत कराया।

बीडीओ ने मध्याह्न भोजन प्रभारी से इसकी सूची उपलब्ध कराने की बात कही। बीडीओ ने कहा कि प्रशिक्षण के नाम पर सरकार से जो भी मिलता है वह दिया जाए। राशि एवं नाश्ता की व्यवस्था होगी। प्रदर्शन में रसोइया रीना देवी, बिणा देवी, किरण कुमारी, सुनीता कुंवर, रेणू देवी, संगीता देवी, गीता देवी, लालमुनी देवी, श्यामपरी देवी शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी