रोमांचक मुकाबले में 14 मतों से हार गई संध्या

औरंगाबाद। गुरुवार को नगर परिषद दाउदनगर के चुनाव की मतगणना शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय (डायट, तरा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 May 2018 06:41 PM (IST) Updated:Thu, 10 May 2018 06:41 PM (IST)
रोमांचक मुकाबले में 14 मतों से हार गई संध्या
रोमांचक मुकाबले में 14 मतों से हार गई संध्या

औरंगाबाद। गुरुवार को नगर परिषद दाउदनगर के चुनाव की मतगणना शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय (डायट, तरार) परिसर में तीन चरणों में मतगणना संपन्न हुई। चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद जहां 20 नए चेहरे तो वहीं पुराने चेहरे में से सात चेहरे फिर से चुनाव जीतकर वापस आए हैं। डीसीएलआर सह निर्वाची पदाधिकारी राहुल कुमार ने चुनाव परिणामों की घोषणा करते हुए बताया कि वार्ड संख्या एक से जागेश्वरी देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बबीता देवी को 77 मतों से पराजित किया है। वार्ड संख्या दो से सुमन कुमारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी फुलवंती देवी को 25 मतों से पराजित किया। वार्ड संख्या तीन से तारिक अनवर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रघुवर प्रसाद चौधरी को पांच मतों के अंतर से पराजित किया। वार्ड संख्या चार से शकीला बानो ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भूपेंद्र कुमार मिश्रा को 73 मतों से पराजित किया। वार्ड संख्या पांच से बसंत कुमार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अरुण कुमार को 88 मतों से पराजित किया। वार्ड संख्या छह से सुहैल राजा उर्फ सुहैल अंसारी ने विनोद कुमार को 371, वार्ड संख्या सात से राजू राम ने रामजन्म प्रसाद चौधरी को 109, आठ से हसीना खातून ने शशि कुमार को 69 मतों से पराजित किया है। वार्ड संख्या नौ से सुमित्रा साव ने शगुफ्ता यास्मीन को 114, वार्ड संख्या 10 से कांति देवी ने संध्या देवी को 14, वार्ड 11 से प्रमोद कुमार ¨सह ने संजय प्रसाद को 19, वार्ड 12 से मीनू ¨सह ने गुड़िया देवी को 68, 13 से दीपा कुमारी ने नीतू कुमारी को 88, 14 से सुशीला देवी ने सोनू कुमार को 114, वार्ड 15 से ममता देवी ने संगीता देवी को 17, 16 से ललिता देवी ने खैरुण प्रवीण को 67, 17 से लीलावती देवी ने अर¨वद कुमार को 113, 18 से सोनी देवी ने रूबी कुमारी को 106, 19 से पूनम देवी ने गीता देवी को 151, 20 से रीना देवी उर्फ रीमा देवी ने जगिया देवी को 242, 21 से दिनेश प्रसाद ने शकुंतला देवी को 13, 22 से नंदकिशोर चौधरी ने मनोज कुमार को 79, वार्ड संख्या 23 से सीमा देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मालती देवी को 158, 24 से कौशलेंद्र कुमार ने प्रतिद्वंदी राधारमण पुरी को 35, 25 से पुष्पा कुमारी ने ¨रकी कुमारी को 60, 26 से इंदू देवी ने राधा देवी को 124 एवं वार्ड संख्या 27 से सतीश कुमार ने अपने निकटतम संतोष कुमार को 90 मतों से पराजित किया है। सभी को निर्वाची पदाधिकारी ने प्रमाण-पत्र सौंप दिया है।

chat bot
आपका साथी