कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुआ मतगणना

औरंगाबाद। गुरुवार को नगर परिषद दाउदनगर के मतगणना शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। मतगणना केंद्र शिक्षक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 May 2018 06:51 PM (IST) Updated:Thu, 10 May 2018 06:51 PM (IST)
कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुआ मतगणना
कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुआ मतगणना

औरंगाबाद। गुरुवार को नगर परिषद दाउदनगर के मतगणना शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। मतगणना केंद्र शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय दाउदनगर (डायट, तरार) परिसर में सुबह से ही मतगणना परिसर के आसपास सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध है। मतगणना केंद्र एवं सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी स्वयं अनुमंडल पदाधिकारी अनीस अख्तर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार करते दिखे। पुलिस इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार साहनी, थानाध्यक्ष अभय कुमार ¨सह द्वारा पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया जा रहा था। दाउदनगर समेत कई थानों के पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में मतगणना केंद्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंध किया गया था। दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में सभी गेट पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी। निर्वाची पदाधिकारी द्वारा निर्गत पास रहने एवं गहनतापूर्वक जांच करने के बाद ही मतगणना केंद्र के अंदर किसी को प्रवेश करने दिया जा रहा था। सुबह 8 बजे मतगणना शुरु होनी थी, लेकिन मतगणना करीब आधा घंटा विलंब से प्रारंभ हुआ। मतगणना तीन चरणों में हुआ। पहले चरण में वार्ड संख्या एक से 9 ,दूसरे चरण में वार्ड संख्या 10 से 18 एवं तीसरे चरण में वार्ड संख्या 19 से 27 तक की मतगणना संपन्न हुई। पार्षदों को डीसीएलआर सह निर्वाची पदाधिकारी द्वारा निर्वाचन का प्रमाण पत्र दिया गया। परिणाम घोषित होते ही बाहर निकल रहे थे लोग

तीनों चरणों में मतगणना के दौरान यह देखा गया कि जैसे ही उम्मीदवार अपने संबंधित वार्ड का चुनाव परिणाम यानी अपना वोट की जानकारी ईवीएम के माध्यम से प्राप्त कर रहे थे, वैसे ही मतगणना कक्ष के बाहर निकलना शुरू कर दे रहे थे। मतगणना कक्ष के बाहर निकलते गहनता पूर्वक समय विजयी उम्मीदवारों या उनके समर्थकों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी, वहीं पराजित उम्मीदवारों के चेहरे पर मायूसी थी। गहनतापूर्वक हो रही थी जांच

किसी भी चरण की मतगणना होने के पहले जब संबंधित वार्डों की मतगणना शुरू होने वाली थी तो उससे पहले प्रत्याशियों या उनके काउं¨टग एजेंट की प्रवेश द्वार पर सघन जांच की जा रही थी। जांच के बाद ही उन्हें अंदर प्रवेश करने दिया जा रहा था। प्रवेश द्वार पर भी दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात थी । गहनतापूर्वक जांच के बाद ही काउं¨टग एजेंट को परिसर के अंदर जाने दिया जा रहा था ।उसके बाद मतगणना कक्ष में जाने से पहले मेटल मेटल डिटेक्टर द्वार पर ओबरा बीडीओ कुमार शैलेंद्र के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल तैनात थे ।इससे पहले परिसर में प्रवेश करते ही निर्वाची पदाधिकारी द्वारा निर्गत पास की जांच दंडाधिकारी के रूप में तैनात प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी डॉक्टर मुकेश कुमार एवं अन्य दंडाधिकारी द्वारा किया जा रहा था।

chat bot
आपका साथी