मेला देखने गए युवक की मौत

रिसियप थाना के चंदेल बिगहा गांव निवासी संजू बारी के 18 वर्षीय पुत्र कृष्ण कुमार की मौत शुक्रवार को वाहन से कुचलकर हो गई। बताया जाता है कि कृष्ण कुमार शुक्रवार ट्रैक्टर पर सवार होकर पहरा गांव स्थित पहाड़ के पास मेला देखने गया था। ग्रामीणों के अनुसार मेला देखने के बाद वह ट्रैक्टर पर बैठा हुआ था।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Feb 2017 03:03 AM (IST) Updated:Sun, 26 Feb 2017 03:03 AM (IST)
मेला देखने गए युवक की मौत
मेला देखने गए युवक की मौत

औरंगाबाद। रिसियप थाना के चंदेल बिगहा गांव निवासी संजू बारी के 18 वर्षीय पुत्र कृष्ण कुमार की मौत शुक्रवार को वाहन से कुचलकर हो गई। बताया जाता है कि कृष्ण कुमार शुक्रवार ट्रैक्टर पर सवार होकर पहरा गांव स्थित पहाड़ के पास मेला देखने गया था। ग्रामीणों के अनुसार मेला देखने के बाद वह ट्रैक्टर पर बैठा हुआ था। इसी क्रम में किसी अंजच्न बच्चे ने शार्ट लगाकर ट्रैक्टर को स्टार्ट कर दिया। गाड़ी स्टार्ट होते ही सड़क के किनारे ढलकर गड्ढे में पलट गई। ट्रैक्टर पर सवार अन्य ग्रामीणों ने कूदकर अपनी जान बचाई। बताया जाता है कि कृष्णा को ग्रामीण इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद ले गए परंतु वहां उसकी मौत हो गई। उसकी मौत की खबर से चंदेल बिगहा गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है। मृतक की मां नीलम देवी रोते हुए बेहोश हो जा रही है और जब होश आता है अपने पुत्र को खोजने लगती है। मृतक की नानी अपने नाती को ढूंढ रही है। छोटी बहन गीता घर में रो रहे लोगों को देखकर अवाक है। मृतक के पिता करीब पांच वर्ष लापता हैं। अब तक कोई पता नहीं चल सका है। ग्रामीणों ने बताया कि यह परिवार अत्यंत गरीब है। घर में खाने को दाना नहीं है। बेटे की मौत नीलम देवी बेसहारा हो गई है। ग्रामीणों ने मृतक के परिजन को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग किया है।

chat bot
आपका साथी