क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में बैजलपुर ने मियापुर को 11 रनों से हराया

फोटो 10 एयूआर 14 संवाद सूत्र गोह (औरंगाबाद) प्रखंड के हरि गांव खेल मैदान में बुधवार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Jun 2020 10:17 PM (IST) Updated:Wed, 10 Jun 2020 10:17 PM (IST)
क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में बैजलपुर ने मियापुर को 11 रनों से हराया
क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में बैजलपुर ने मियापुर को 11 रनों से हराया

फोटो : 10 एयूआर 14

संवाद सूत्र, गोह (औरंगाबाद) : प्रखंड के हरि गांव खेल मैदान में बुधवार को क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में बैजलपुर की टीम ने मियांपुर को 11 रनों से पराजित किया। मैच के दौरान उपस्थित मुख्य अतिथि में हसामपुर पैक्स अध्यक्ष राजीव विद्यार्थी, जदयू पंचायत अध्यक्ष बिदा उपाध्याय, समाजसेवी गौतम उपाध्याय, बलिराम मिस्त्री, वार्ड सदस्य विष्णु देव चंद्रवंशी, ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। तत्पश्चात राष्ट्रगान गाने के बाद खेल प्रारंभ हुआ। फाइनल मुकाबले में बैजलपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, जिसने निर्धारित 15.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 149 रन का लक्ष्य दिया। जवाबी पारी खेलने उतरी मियांपुर की टीम ने 14 ओवर में अपना सभी विकेट खोकर 138 रन ही बना सकी। विजेता टीम को आयोजकों द्वारा ट्राफी के साथ 2100 रुपये की प्रोत्साहन राशि व उपविजेता को मिनी ट्राफी व 1100 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई। मैच में शानदार खेल प्रदर्शन के लिए विजेता टीम के समीर को मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं कुंदन को मैन ऑफ द श्रृंखला चुना गया। अम्पायर की भूमिका में सौरभ व प्रेम रहे। जबकि कमेंटेटर के रुप में गौतम उपाध्याय व राहुल चंद्रवंशी रहे। क्रिकेट टूर्नामेंट को सफल बनाने मे नंदन कुमार, बिजय यादव, रवि कुमार, दीपक कुमार, राहुल चंद्रवंशी, राजा कुमार, मनोहर कुमार, जगु बाबा पुकार, मंगर, प्रिस, गया ठाकुर का सराहनीय योगदान रहा।

chat bot
आपका साथी