क्वारंटाइन सेंटर पर लगाया गया वित्तीय साक्षरता शिविर

औरंगाबाद। पंजाब नेशनल बैंक द्वारा जिले के सभी क्वारंटाइन सेंटरों पर पूरे सप्ताह लगातार वित्तीय साक्षरता सलाहकार डॉ. शारंगधर सिंह की देखरेख में वित्तीय साक्षरता शिविर लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 09:34 PM (IST) Updated:Sun, 07 Jun 2020 06:18 AM (IST)
क्वारंटाइन सेंटर पर लगाया गया वित्तीय साक्षरता शिविर
क्वारंटाइन सेंटर पर लगाया गया वित्तीय साक्षरता शिविर

औरंगाबाद। पंजाब नेशनल बैंक द्वारा जिले के सभी क्वारंटाइन सेंटरों पर पूरे सप्ताह लगातार वित्तीय साक्षरता सलाहकार डॉ. शारंगधर सिंह की देखरेख में वित्तीय साक्षरता शिविर लगाया गया। इस दौरान प्रवासी कामगारों को बैंक से संबंधित सभी जमा एवं ऋण योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। इसका मुख्य उद्देश्य लोग ऋण का उपभोग कर आत्मनिर्भर होकर जीवन - यापन करें एवं दूसरे राज्यों के पलायन से बचे। उन्होंने ऋण प्राप्ति एवं ऋण भुगतान/ वापसी हेतु विस्तार से जानकारी देते हुए आह्वान किया कि बैंकों से सभी योजनाओं का लाभ उठाएं। विशेष रूप से किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री कल्याण पैकेज, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुद्रा ऋण, मुर्गी पालन, सूअर पालन, बकरी पालन, मछली पालन, पशु पालन, कल्यानी, एमएसएमई सहित अन्य योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। सबसे पहले डीएवी स्कूल स्थित क्वारंटाइन सेंटर में शिविर लगाया। जिसमें 79 प्रवासी भाग लिए। इसी तरह महेश एकेडमी में 88, संत जेवियर स्कूल में 112 प्रवासी कामगार को शिविर में भाग लिए। इन शिविरों में भाग लेने वाले लगभग 25 प्रतिशत प्रवासी का किसी भी बैंक में खाता नहीं है। सभी को सलाह दिया गया कि अपने-अपने नजदीकी बैंक या ग्राहक-सेवा केंद्र पर जाकर खाता खुलवा लें और बैंक की योजनाऔं का लाभ प्राप्त करें।

chat bot
आपका साथी