जाड़े में बरसात जैसा नजारा

औरंगाबाद । प्रखंड मुख्यालय के एनएच 98 से थाना जाने वाली सड़क का हाल बेहाल है। जाड़े में बर

By Edited By: Publish:Mon, 23 Nov 2015 05:50 PM (IST) Updated:Mon, 23 Nov 2015 05:50 PM (IST)
जाड़े में बरसात जैसा नजारा

औरंगाबाद । प्रखंड मुख्यालय के एनएच 98 से थाना जाने वाली सड़क का हाल बेहाल है। जाड़े में बरसात जैसा नजारा दिख जाता है। सड़क पर हमेशा पानी जमा रहता है। अभी यह हालात है तो बरसात के दिनों में क्या होगा सोचा जा सकता है। सड़क पर पानी होने के कारण ग्रामीण जाने से कतराते हैं। बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी होती है। यह सड़क बाजार, थाना एवं सुरखी पुल से कई गांवों के लोगों हो जोड़ती है। अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि भी सड़क की स्थिति देख रहे हैं परंतु कोई सुनता नहीं है। पूर्व प्रमुख लालदेव सिंह, सलामत हुसैन, विकास शर्मा ने बताया कि यह सड़क व्यस्ततम मार्ग है। पूरे दिन ग्रामीण इस सड़क से गुजरते हैं। किसी तरह रास्ता तय करते हैं। नाली की समुचित व्यवस्था न होने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है। नाली का पानी सड़क पर बहाना ग्रामीणों की मजबूरी है।

chat bot
आपका साथी