अंबेदकर छात्रावास में बढ़ाई जाएगी सुविधा

राष्ट्रीय अनुसुचित जाति आयोग के सदस्य डा. योगेंद्र पासवान ने मंगलवार को परिसदन ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Oct 2017 07:17 PM (IST) Updated:Tue, 10 Oct 2017 07:17 PM (IST)
अंबेदकर छात्रावास में बढ़ाई जाएगी सुविधा
अंबेदकर छात्रावास में बढ़ाई जाएगी सुविधा

औरंगाबाद। राष्ट्रीय अनुसुचित जाति आयोग के सदस्य डा. योगेंद्र पासवान ने मंगलवार को परिसदन में अधिकारियों के साथ बैठक की। एससीएसटी से जुड़े योजनाओं की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों को प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं का लाभ देने का निर्देश अधिकारियों को दिया। कहा कि एससीएसटी से जुड़े मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन करें। शहर में इस जाति के छात्रों के लिए बनाई गई अंबेडकर छात्रावास की सुविधा बढ़ाने पर जोर दिया। छात्राओं के छात्रावास को भी बेहतर तरीके से संचालन और सुरक्षा की बात कही। आयोग के सदस्य ने विभागों के अधिकारियों से कहा कि केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा जो उनके लिए योजनाएं चलाई जा रही है उससे लाभान्वित करने का निर्देश दिया। छात्रवृति वितरण, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, एससीएसटी एक्ट तहत दर्ज प्राथमिकी की जानकारी ली। महादलित बाहुल्य इलाके में स्वास्थ्य शिविर लगाने का निर्देश दिया। डीएम कंवल तनुज, एसपी डा. सत्यप्रकाश, एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद, एसडीपीओ पीएन साहू, जिला कल्याण पदाधिकारी सुरेंद्र राम के अलावा संबधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी