हर गतिविधि पर नजर रखेगा प्रशासन

अपने थाना क्षेत्रों में सघन गश्ती कराते रहें। वाहनों की जांच नियमित तौर पर कराएं। ट्रिपल ल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Feb 2019 07:50 PM (IST) Updated:Mon, 04 Feb 2019 07:50 PM (IST)
हर गतिविधि पर नजर रखेगा प्रशासन
हर गतिविधि पर नजर रखेगा प्रशासन

अपने थाना क्षेत्रों में सघन गश्ती कराते रहें। वाहनों की जांच नियमित तौर पर कराएं। ट्रिपल लो¨डग एवं बिना हेलमेट चलने वाले बाइक चालकों के खिलाफ कार्रवाई करें। वाहनों के कागजात की जांच करें। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजकुमार तिवारी ने अपने कार्यालय कक्ष में सोमवार की शाम अनुमंडल के थानाध्यक्षों के साथ क्राइम मी¨टग करते हुए सभी थानाध्यक्षों को आदेश देते हुए कही। बैठक में अपराध पर नियंत्रण बनाये रखने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश एसडीपीओ द्वारा दिया गया। उन्होंने कहा कि किसी भी गांव से अगर शराब बिक्री या शराब पीने की सूचना मिलती है तो त्वरित कार्रवाई करें। उन्होंने आम जनता से अपील किया कि शराब कारोबारियों के संबंध में पुलिस को गोपनीय सूचना दें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। एसडीपीओ ने कहा कि अनुमंडल के कई थानों में नए थानाध्यक्ष ने योगदान दिया है। उन्हें बेहतर कार्य करने के लिए कहा गया है। थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रतिदिन बूथ स्तर पर जांच पड़ताल करते रहें थानाध्यक्ष प्रतिदिन अपने थाना में पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रणनीति तय करें। इस मौके पर दाउदनगर के पुलिस इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार साहनी, दाउदनगर थानाध्यक्ष अभय कुमार ¨सह, हसपुरा थाना अध्यक्ष अश्विनी कुमार सिन्हा, खुदवां थानाध्यक्ष तारबाबू यादव, गोह थानाध्यक्ष थानाध्यक्ष वेंकटेश ओझा, देवकुंड थानाध्यक्ष सूर्यभान कुमार, बंदेया थानाध्यक्ष बिपिन बिहारी, ओबरा थानाध्यक्ष संजय कुमार उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी