अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई : एसडीओ

औरंगाबाद। मुहर्रम एवं गणेश महोत्सव को लेकर नगर थाना में शांति समिति की बैठक की गई। बैठक में एसडीओ डा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 07:57 PM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 07:57 PM (IST)
अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई : एसडीओ
अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई : एसडीओ

औरंगाबाद। मुहर्रम एवं गणेश महोत्सव को लेकर नगर थाना में शांति समिति की बैठक की गई। बैठक में एसडीओ डा. प्रदीप कुमार, एसडीपीओ अनूप कुमार एवं नगर थानाध्यक्ष राजेश वर्णवाल समेत शहर के कई गणमान्य शामिल हुए। एसडीओ ने गणमान्य नागरिकों को शांतिपूर्वक पर्व-त्योहार मनाने की अपील की। एसडीओ ने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति

अगर अफवाह फैलाता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन किसी व्यक्ति के उपर कार्रवाई करना नहीं चाहती है। चिन्हित लोगों पर नजर रखी जाएगी। एसडीओ ने नागरिकों से पर्व त्योहारों में सहयोग की अपील की। कहा कि पहले के सभी विवादों को भूलकर नया सस्पेंश अपनाएं। कोई भी समस्या हो तो उसे हमे बताएं, उसका समाधान किया जाएगा। इस बार पर्व-त्योहारों में समाज में एकजुटता का संदेश देना हैं। एसडीपीओ ने कहा कि शहर के जामा मस्जिद, इदगाह एवं अन्य विवादित जगहों पर भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। थानाध्यक्ष ने सभी लोगों ने त्योहार में सहयोग करने की अपील की। कहा कि जहां कही भी संदेह हो तो पुलिस के मोबाइल पर तुरंत फोन करें। आपकी सूचना गुप्त रखी

जाएगी। बीडीओ प्रभाकर कुमार, सीओ प्रेम कुमार, आर्यन नाट्य परिषद के अध्यक्ष राहुल राज, रंजीत शाही, शिवकुमार गुप्ता, विजय मेहता, अजीत चंद्रा, जीतेंद्र ¨सह समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी