एसिड अटैक की घटना से छात्रों में आक्रोश

औरंगाबाद। अंबा में बाइक सवार तीन युवकों ने वर्ग नौ में पढ़ रही छात्रा पर तेजाब फेंकने की

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Mar 2019 06:16 PM (IST) Updated:Sun, 10 Mar 2019 06:16 PM (IST)
एसिड अटैक की घटना से छात्रों में आक्रोश
एसिड अटैक की घटना से छात्रों में आक्रोश

औरंगाबाद। अंबा में बाइक सवार तीन युवकों ने वर्ग नौ में पढ़ रही छात्रा पर तेजाब फेंकने की घटना से छात्र काफी आक्रोशित है। छात्र नेता पीड़ित छात्रा से मिलने अस्पताल पहुंच रहे थे। अभाविप के दीपक कुमार, भाजपा नेता उज्जवल कुमार समेत अभाविप के कई छात्र नेता सदर अस्पताल पहुंचकर छात्रा से मिलकर उनका हालचाल जाना। दीपक एवं उज्जवल ने कहा कि इस घटना में शामिल आरोपित युवकों को पुलिस शीघ्र गिरफ्तार करे। दोषियों को गिरफ्तार न होने पर छात्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। घटना की जितनी निदा की जाए कम है। उधर सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष आशिका सिंह ने कहा कि बहन छात्रा पर जिन मनचलों के द्वारा तेजाब फेंका गया है उन्हें शीघ्र गिरफ्तार कर पुलिस सजा दिलाए। तेजाब से हमला की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण एवं शर्मनाक बताते हुए कहा कि एक तरफ पूरे देश में महिला दिवस मनाया जाता है तो दूसरी तरफ आज भी छात्राओं पर एसिड से हमला हो रहा है। कहा कि 12 वर्ष की छात्रा पर इस तरह की हैवानियत करने वाले आरोपित युवकों को कठोर सजा मिलनी चाहिए। कहा कि 48 घंटे के अंदर आरोपित पकड़े नहीं जाएंगे तो अभाविप अंबा से लेकर जिला मुख्यालय तक उग्र आंदोलन करेगा। घटना की सूचना पर पूर्व मुखिया कपिलदेव पांडेय अस्पताल पहुंचे और एसिड अटैक से घायल छात्रा को देखा।

chat bot
आपका साथी