पुण्यतिथि पर याद किए गए अब्दुल कलाम

औरंगाबाद । उच्च विद्यालय गोह के प्रांगण में बुधवार को पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्

By Edited By: Publish:Wed, 27 Jul 2016 09:05 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jul 2016 09:05 PM (IST)
पुण्यतिथि पर याद किए गए अब्दुल कलाम

औरंगाबाद । उच्च विद्यालय गोह के प्रांगण में बुधवार को पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि मनाई गई। अध्यक्षता अक्षर विद्या गृह के निदेशक अभिमन्यु सिंह एवं संचालन अनिरुद्ध विश्वकर्मा उर्फ दिलीप ने किया। उपस्थित लोगों ने राष्ट्रपति के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया एवं उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर चर्चा की। अभिमन्यु ने कहा कि अब्दुल कलाम युवाओं एवं छात्रों के प्रेरणास्रोत थे। वे अपनी तपस्या एवं सिद्धांतों के कारण भारत के घर-घर में सम्मान के साथ याद किए जाते हैं। भारत का हर विद्यार्थी अपना आदर्श मानता है। अमरेंद्र कुमार सिंह, बिंदेश्वरी शर्मा, बृज वर्मा, अभिषेक पांडेय, गगन उज्जैन, कस्तूरबा विद्यालय एवं स्पेक्ट्रम कोचिंग के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। उधर मध्य विद्यालय हरिगांव में लोक शिक्षा समिति द्वारा इस मौके पर सिलाई केंद्र का उद्घाटन किया गया। केआरपी रामाकांत कुमार, उमेश पासवान, राजीव कुमार विद्यार्थी, प्रेरक एवं वीटी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी