बैंक के पास से अधेड़ से 75 हजार छीने

औरंगाबाद। शहर में छिनतई गिरोह सक्रिय है। बुजुर्गो से गिरोह के सदस्य पैसा छीन फरार ह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Nov 2018 07:42 PM (IST) Updated:Thu, 01 Nov 2018 07:42 PM (IST)
बैंक  के पास से अधेड़ से 75 हजार छीने
बैंक के पास से अधेड़ से 75 हजार छीने

औरंगाबाद। शहर में छिनतई गिरोह सक्रिय है। बुजुर्गो से गिरोह के सदस्य पैसा छीन फरार हो जाते हैं। भारतीय स्टेट बैंक एवं पंजाब नेशनल बैंक के पास गिरोह के सदस्य सक्रिय रहते हैं। बुधवार को एसबीआइ से पैसा निकालकर घर जा रहे न्यू एरिया निवासी शिवनाथ ¨सह से बाइक सवार दो अपराधियों ने 75 हजार रुपये छीन लिए। ओबरा थाना के कुशा गांव निवासी शिवनाथ ठेकेदारी का कार्य करते हैं। डा. हनुमान राम का घर बने हैं। मजदूर को पेमेंट देने के लिए बैंक से पैसा निकालकर जा रहे थे। जैसे ही बैंक आफ महाराष्ट्रा के पास पहुंचे कि पल्सर बाइक पर सवार दो अपराधियों ने हाथ में रहे झोला को झपट्टा मारकर छीन लिया। पैसा छीनने के बाद अपराधी कन्या उच्च विद्यालय के रास्ते भाग निकले। दो दिनों से प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए थाना का दौड़ लगा रहे हैं। थाना में पुलिस अधिकारी शिकायत नहीं सुन रहे हैं। बताया कि बुधवार शाम को थाना गया तो गुरुवार को बुलाया गया। गुरुवार को आवेदन लेकर गया तो हमे यह कहकर थाना से बैंक भेज दिया गया कि वहीं अधिकारी हैं शिकायत करें। आवेदन लेकर 30 घंटे से घूम रहे हैं। बताया जाता है कि बुधवार को ही पीपरडीह के पास बैंक से घर जा रहे एक बुजुर्ग का बाइक सवार ने पैसा छीन लिया। बुजुर्ग थाना जाने के बजाए घर जाना बेहतर समझा। इससे पहले भी बाइक सवार अपराधियों ने शहर में पैसा लूट एवं छिनतई की घटना को अंजाम दिया है। नगर थानाध्यक्ष राजेश वर्णवाल ने बताया कि मैं छुट्टी पर था। मेरे रहते कोई पैसा छिनतई की शिकायत लेकर थाना नहीं पहुंचा है। ऐसी शिकायत मिलेगी तो प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी