रोजगार सेवक से 50 हजार मांगी रंगदारी

रफीगंज प्रखंड के चेव पंचायत के रोजगार सेवक सुदर्शन कुमार ने कासमा थाना ।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Jun 2017 07:23 PM (IST) Updated:Thu, 22 Jun 2017 07:23 PM (IST)
रोजगार सेवक से 50 हजार मांगी रंगदारी
रोजगार सेवक से 50 हजार मांगी रंगदारी

औरंगाबाद। रफीगंज प्रखंड के चेव पंचायत के रोजगार सेवक सुदर्शन कुमार ने कासमा थाना के शेरपुर गांव निवासी मो. एहसान समेत अन्य लोगों पर 50 हजार रुपये रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। मारपीट करने की शिकायत की है। जम्होर थाना के पटनवां गांव निवासी रोजगार सेवक ने गुरुवार को एसपी कार्यालय में एसडीपीओ पीएन साहू से लिखित आवेदन देते हुए कार्रवाई की मांग की। कहा कि पंचायत से प्रखंड मुख्यालय लौट रहे थे कि रास्ते में बाइक रोककर मारपीट करते हुए रंगदारी की मांग की। एसडीपीओ ने जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। ओबरा के भरूब टोला हरिहरगंज से पहुंचा उमेश पासवान ने एससी-एसटी थाना कांड संख्या 15/16 में भरूब मुखिया ब्रजकिशोर ¨सह समेत अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की। मदनपुर के घटराईन से पहुंची सुदामा यादव की पत्नी सुमित्रा देवी ने थाना कांड संख्या 128/17 में अभियुक्तों की गिरफ्तारी पुलिस द्वारा नहीं करने की शिकायत की। कहा कि जानलेवा हमला किया गया। सर में आठ टांगा लगा फिर भी थाना पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार नहीं कर रही है। अभियुक्तों के द्वारा केस उठा लेने की धमकी दी जा रही है। इसी थाना के सैलवां गांव से पहुंचा अखिलेश कुमार ¨सह ने धनंजय ¨सह उर्फ कारु ¨सह की हत्या मामले में थाना पुलिस के द्वारा कार्रवाई नहीं करने की शिकायत की। मदनपुर थाना से पहुंचे कई अन्य आरोपितों ने कांडों के अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होने की शिकायत की। एसडीपीओ ने सभी के आवेदन पर कार्रवाई करने का निर्देश सर्किल इंस्पेक्टर एवं थानाध्यक्ष को दिया।

chat bot
आपका साथी