300 रुपये सुन चौंके डीएसपी

औरंगाबाद। जनता दरबार में डीएसपी अशोक कुमार उस वक्त चौंक गए जब एक फरियादी रीना देवी ने क

By Edited By: Publish:Thu, 26 Nov 2015 09:30 PM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2015 09:30 PM (IST)
300 रुपये सुन चौंके डीएसपी

औरंगाबाद। जनता दरबार में डीएसपी अशोक कुमार उस वक्त चौंक गए जब एक फरियादी रीना देवी ने कहा कि साहेब आवेदन लिखने के नाम पर वकील साहब 300 रुपया लिए हैं। अब यहां कार्रवाई नहीं होगा तो फिर अगले सप्ताह आवेदन के नाम पर उन्हें पैसा खर्च करना होगा। इतना सुनते ही डीएसपी चौंक गए और बोले कि हद है एक तो आवेदन गलत और ऊपर से पैसे लेकर लिखना। ऐसे लोगों की पहचान होती है तो उन पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी