चाय दुकान से 19 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद

औरंगाबाद। चाय दुकान की आड़ में शराब का धंधा चल रहा था। नगर थाना पुलिस ने थाना से 200 म

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jan 2019 07:07 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jan 2019 07:07 PM (IST)
चाय दुकान से 19 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद
चाय दुकान से 19 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद

औरंगाबाद। चाय दुकान की आड़ में शराब का धंधा चल रहा था। नगर थाना पुलिस ने थाना से 200 मीटर की दूरी पर स्थित भोली साव के चाय दुकान से 19 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। पुलिस ने शनिवार शाम दुकान में छापेमारी कर शराब जब्त किया है। पुलिस को देख चाय दुकानदार भोली एवं उसका भाई मंटू फरार हो गया। नगर थानाध्यक्ष राजेश वर्णवाल ने बताया कि दुकानदार की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी चल रही है। बताया जाता है कि पुरानी जीटी रोड किनारे स्थित भोली साव की चाय दुकान से शराब की बिक्री करने की शिकायत पुलिस को मिली थी। पता चला कि रात्रि में अंग्रेजी शराब का खेप दुकान पहुंचा है। सूचना के बाद से पुलिस दुकान के आसपास मंडरा रही थी। जैसे ही दुकानदार ने पीछे स्थित दुकान का ताला खोल शराब निकाला, यहां रहे पुलिसकर्मियों ने थानाध्यक्ष को सूचना दी। थानाध्यक्ष के साथ दारोगा मो. तल्हा एवं अन्य पुलिसकर्मी चाय दुकान पहुंचे। चाय दुकान के पीछे स्थित दुकान में ताला बंद था। पुलिस ने जब ताला खोलने को कहा तो दुकानदार फरार हो गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि 375 एमएल का 12 पेटी, 780 एमएल का तीन एवं 180 एमएल का चार पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। मामले में चाय दुकानदार भोलू साव एवं उसका भाई मंटू साव नामजद अभियुक्त बना है। दोनों शाहपुर पोखरा निवासी सुरेश साव के पुत्र बताए जाते है। थानाध्यक्ष ने बताया कि उसके घर पर छापेमारी की गई है। वह फरार है। छापेमारी के दौरान दुकान के पास भीड़ लगी रही। दुकान का ताला मालिक सह अधिवक्ता संतोष श्रीवास्तव की उपस्थिति में तोड़ा गया। पुलिस की छापेमारी से हड़कप रहा।

chat bot
आपका साथी