23 योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन

औरंगाबाद। भाजपा विधायक रामाधार सिंह एवं नगर परिषद के मुख्य पार्षद श्वेता गुप्ता ने गुरुवार को 23

By Edited By: Publish:Thu, 30 Jul 2015 08:38 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jul 2015 08:38 PM (IST)
23 योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन

औरंगाबाद। भाजपा विधायक रामाधार सिंह एवं नगर परिषद के मुख्य पार्षद श्वेता गुप्ता ने गुरुवार को 23 विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया। विधायक ने श्रीकृष्णनगर में कहा कि शहर में कुल 47 योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया जाएगा। बताया कि शहर का विकास प्राथमिकता सूची में शामिल है। विकास के मामले में जो वार्ड पिछड़ गया है वहां विकास के कार्य कराए जाएंगे। विधायक ने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर विकास योजनाओं का चयन किया गया है। नाली के साथ सड़कों का निर्माण चल रहा है। नागरिकों से गुणवतापूर्ण सड़क निर्माण करने की बात कही। कहा कि आपका साथ इसी तरह मिलता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब शहर के प्रत्येक मुहल्लों में सड़क एवं नाली होगी। मुख्य पार्षद श्वेता गुप्ता ने कहा कि विकास योजनाओं का खाका तैयार हो गया है, सिर्फ धरातल पर उतारने की जरूरत है। विधायकजी के प्रयास से जो योजनाएं चयनित हुई है उसका कार्य दो माह में पूरा कर लिया जाएगा। वार्ड पार्षद सतीश कुमार सिंह, कमला देवी, बबीता कुमारी, सिंटू तिवारी, जितेंद्र पासवान, ब्रजेश कुमार, पार्षद सिकंदर हयात, मरगुब आलम उर्फ मुन्नु, सुनील कुमार सिंह, दिलीप प्रसाद, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि दिलीप प्रसाद मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी