वाहन चोर गिरोह के तीन गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, औरंगाबाद : देव थाना पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

By Edited By: Publish:Sun, 29 Mar 2015 10:48 AM (IST) Updated:Sun, 29 Mar 2015 10:48 AM (IST)
वाहन चोर गिरोह के तीन गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, औरंगाबाद :

देव थाना पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोरों के पास से बाइक जेएच01एस-8531 एवं जेएच10 वाई 0684 को बरामद की गई है। शनिवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय में एसपी बाबूराम ने बताया कि पुलिस ने सूचना पर कुशहा गांव में बिंदा यादव के घर से फेसर थाना के थानाबिगहा गांव निवासी गोविंद कुमार (19 वर्ष) एवं नगर थाना के ठाकुरबाड़ी रोड सूर्य मंदिर निवासी संतोष सिंह (30 वर्ष) को गिरफ्तार किया। दोनों की निशानदेही पर मदनपुर थाना के धोबडीहा गांव निवासी वर्तमान नगर थाना के ठाकुरबाड़ी रोड सूर्य मंदिर निवासी सतीश कुमार सिंह (32 वर्ष) को पकड़ा गया। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि जब गोविंद एवं संतोष को पकड़ा गया तो दोनों से संतोष के मोबाइल पर संपर्क कर यह बताया गया कि एक आदमी को बाइक खरीदना है। सतीश को बाइक लेकर कुशहा गांव आने को कहा गया। बाइक का ग्राहक दरोगा ओमप्रकाश बने थे। सतीश जैसे ही बाइक लेकर पहुंचा की पुलिस ने धर दबोचा।

chat bot
आपका साथी