एरियर का भुगतान करे सरकार

संवाद सूत्र, नवीनगर (औरंगाबाद) : प्रखंड मुख्यालय स्थित कन्या मध्य विद्यालय में रविवार को पंचायत नग

By Edited By: Publish:Sun, 01 Feb 2015 08:03 PM (IST) Updated:Sun, 01 Feb 2015 08:03 PM (IST)
एरियर का भुगतान करे सरकार

संवाद सूत्र, नवीनगर (औरंगाबाद) :

प्रखंड मुख्यालय स्थित कन्या मध्य विद्यालय में रविवार को पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक हुई। अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष संतोष सिंह एवं संचालन प्रदेश सचिव धनंजय सिंह ने की। लंबित प्रशिक्षित एरियर की राशि भुगतान नहीं होने पर आक्रोश व्यक्त किया गया। प्रशिक्षित मानदेय नहीं मिलने पर विरोध जताया गया। धनंजय ने कहा कि नियोजित शिक्षकों के प्रति राज्य सरकार का रवैया उदासीन है। शिक्षकों ने अपनी समस्याएं रखी। बीआरसी से पावती रसीद नहीं मिलने तथा ससमय संचालन नहीं होने को लेकर बीइओ से मिलने का निर्णय लिया गया। प्रमेंद्र कुमार सिंह, शैलेंद्र सिंह, कृष्ण विजय, मंटू, रमेश, राजेश, मनोज पांडेय, लालमोहन पासवान, प्रमोद, सुनिता, सुधीर, पूनम, स्नेहलता, उमाशंकर, रामस्वरूप, रामनंदन, अक्षय उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी