बिहार में बेलगाम हुए अपराधी : भाजपा

जागरण संवाददाता, औरंगाबाद : आरा कोर्ट परिसर में हुए बम विस्फोट से राजनीति गरमा गई है। भाजपा एवं

By Edited By: Publish:Sat, 24 Jan 2015 07:34 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jan 2015 07:34 PM (IST)
बिहार में बेलगाम हुए अपराधी : भाजपा

जागरण संवाददाता, औरंगाबाद :

आरा कोर्ट परिसर में हुए बम विस्फोट से राजनीति गरमा गई है। भाजपा एवं लोजपा नेताओं ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। भाजपा विधायक रामाधार सिंह ने कहा कि राज्य में अपराधी बेलगाम हो गए हैं। बड़े भाई एवं छोटे भाई के नेतृत्व में जंगलराज - 2 की सरकार चल रही है। आरा कोर्ट परिसर में दिनदहाड़े हुआ विस्फोट इसका उदाहरण है। विधायक ने कहा कि कोर्ट परिसर में विस्फोट की घटना होना गंभीर मामला है परंतु सरकार के मुखिया एवं आला अधिकारी चुप हैं। लोजपा के पूर्व विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू ने कहा कि मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी नक्सलियों एवं अपराधियों का हौसला बढ़ा रहे हैं। वे आमसभा में संबोधन के दौरान लेवी एवं रंगदारी लेने को जायज बताते हैं। जिस राज्य का सीएम नक्सलियों के लेवी को जायज बताते हों वहां कहने के लिए कुछ नहीं रह जाता। रफीगंज प्रखंड के बेरी गांव निवासी भाजपा नेता इंजीनियर अवधेश कुमार एवं प्रदेश कार्य समिति सदस्य गोपाल शरण सिंह ने कहा कि राज्य में अपराधी बेलगाम हो गए हैं। हत्या एवं लूट की घटना आम हो गई है। पूरा बिहार अपराध की घटना से दहल रहा है। आरा की घटना ने सरकार की नियत का पोल खोल दिया है। कोर्ट परिसर में महिला द्वारा बम लेकर पहुंचना और विस्फोट होना गंभीर है परंतु सरकार चुप बैठी है। दोनों नेताओं ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग की। अवधेश ने कहा कि हत्या की लगातार घट रही घटना से राज्य में दहशत व्याप्त है।

chat bot
आपका साथी