डीपीओ पर प्राथमिकी के आदेश

जागरण संवाददाता, औरंगाबाद : अधिवक्ता संतोष कुमार ने सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ मिथिलेश सिंह, कार्

By Edited By: Publish:Fri, 23 Jan 2015 07:37 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jan 2015 07:37 PM (IST)
डीपीओ पर प्राथमिकी के आदेश

जागरण संवाददाता, औरंगाबाद :

अधिवक्ता संतोष कुमार ने सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ मिथिलेश सिंह, कार्यालय सहायक सूरज प्रकाश एवं कर्मी दिलीप कुमार पर प्राथमिकी के लिए न्यायालय में आवेदन दिया है। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने मामले में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश देते हुए थाना भेज दिया है। संतोष ने बताया कि डीपीओ एवं कर्मियों ने मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया है। 21 जनवरी को युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता सर्व शिक्षा अभियान में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। अधिवक्ता होने के कारण वहां गया था। मेरे पास कैमरा था तो फोटो खींचने लगा। डीपीओ एवं उनके कर्मियों ने कैमरा छिन लिया। कहा कि यहां फोटो खींचोगे तो जान से मार देंगे। न्यायालय ने आवेदन को प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाना भेज दिया है। बता दें कि दो दिन पहले अधिवक्ता संतोष पर डीपीओ ने सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, हंगामा करने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

chat bot
आपका साथी