राजद नेता के जमानत पर जुलूस

संवाद सहयोगी, दाउदनगर (औरंगाबाद) : शहर के किसी व्यवसाई की हत्या कराने के लिए सुपारी किलर बुलाने के क

By Edited By: Publish:Fri, 23 Jan 2015 07:29 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jan 2015 07:29 PM (IST)
राजद नेता के जमानत पर जुलूस

संवाद सहयोगी, दाउदनगर (औरंगाबाद) : शहर के किसी व्यवसाई की हत्या कराने के लिए सुपारी किलर बुलाने के कथित आरोप में गिरफ्तार राजद नेता सुमित यादव को न्यायालय ने गुरुवार को जमानत दे दी। सुमित के जेल से निकलने पर शहर में जुलूस निकाला गया। वह राजद का छात्र जिला अध्यक्ष है। जुलूस शहर के मुख्य मार्ग से गुजरा। इसमें छात्र राजद प्रखंड अध्यक्ष मनीष यादव, जिला महासचिव रजनीश यादव, बाला यादव, अमित कुमार, सुमित कुमार, कुणाल प्रताप, मना यादव, विकास यादव, सनोज कुमार, रौशन कुमार शामिल रहे। सुमित को पुलिस ने 16 दिसंबर को गिरफ्तार किया था। इससे पहले सोन नदी क्षेत्र में पुलिस ने तीन शूटरों को गिरफ्तार किया था। भोजपुर के इमादपुर निवासी राजेश कुमार उर्फ बिट्ठल, संजीत कुमार उर्फ माखन एवं पिंकू कुमार को पिस्टल, सात कारतूस, बिना नंबर की बाइक, तीन मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया था। पुलिस ने यह नहीं बताया है कि किस व्यवसाई की हत्या के लिए इन तीन शूटरों को बुलाया गया था। पुलिस के अनुसार गिरफ्त में आये आरोपियों ने सुमित पर आरोप लगाया था कि उसी ने उन्हें बुलाया है। इसके बाद उसे घर से गिरफ्तार कर लिया गया। जेल से बाहर आने के बाद उसने बताया कि उसे राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया गया था। न्यायालय से न्याय मिला है। पुलिस के पास कोई सबूत नहीं था।

chat bot
आपका साथी