हड़ताल पर रहे बीएसएनएल कर्मी

जागरण संवाददाता, औरंगाबाद : मांगों को लेकर बीएसएनएल कर्मचारी गुरुवार को हड़ताल पर रहे। काम बंद कर क

By Edited By: Publish:Thu, 27 Nov 2014 06:23 PM (IST) Updated:Thu, 27 Nov 2014 06:23 PM (IST)
हड़ताल पर रहे बीएसएनएल कर्मी

जागरण संवाददाता, औरंगाबाद :

मांगों को लेकर बीएसएनएल कर्मचारी गुरुवार को हड़ताल पर रहे। काम बंद कर कार्यालय परिसर में धरना दिया। कार्यालय गेट पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। बीएसएनएल इम्पलाइज यूनियन के अध्यक्ष प्रेम कुमार ने कहा कि कंपनी की उत्पादकता पर आधारित नए फार्मूला के तय होने तक तदर्थ पीएलआइ का भुगतान करने की मांग की। कहा कि अनुकंपा आधारित नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के लिए परेशानी झेलनी पड़ी है। कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर एकजुट हैं। जब तक मांग पूरी नहीं होगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा। रामबली प्रजापति, रामप्रवेश सिंह, अवध किशोर, दिनेश कुमार, विजेंद्र राम, सीताराम चौधरी, रामबल्लभ प्रसाद उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी