औरंगाबाद में जेलर की जमकर पिटाई

चालक को भी भीड़ ने की धुनाई जेल के वाहन से युवकों के कुचलने से आक्रोशित हुए युवक जागरण संवाददात

By Edited By: Publish:Fri, 21 Nov 2014 08:47 PM (IST) Updated:Fri, 21 Nov 2014 08:47 PM (IST)
औरंगाबाद में जेलर की जमकर पिटाई

चालक को भी भीड़ ने की धुनाई

जेल के वाहन से युवकों के कुचलने से आक्रोशित हुए युवक

जागरण संवाददाता, औरंगाबाद :

नगर थाना के पुरानी जीटी रोड होटल जेके के पास शुक्रवार शाम मंडल कारा अधीक्षक के वाहन से दो युवक को धक्का लग गया। वाहन से न्यू एरिया निवासी संदीप कुमार एवं बाला पोखर बाइपास निवासी गुड्डू कुमार घायल हो गया। दोनों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। घटना से आक्रोशित घायल युवकों के परिजन एवं दोस्तों ने वाहन पर सवार जेलर शैलेंद्र कुमार एवं वाहन चालक उपेंद्र कुमार सिंह को अनुग्रह मध्य विद्यालय के पास से पकड़ा गया। भीड़ ने दोनों को वहीं से पिटाई करनी शुरू की। जेलर एवं चालक को पीटते नागा बिगहा होते हुए पुरानी गैस एजेंसी रोड स्थित डा. बीके सिंह के क्लीनिक तक लाया गया। यहां दोनों को भीड़ ने पीटते हुए अधमरा कर दिया। जेलर एवं चालक जब गिर गए तब कुछ अन्य युवकों ने पीटने वाले युवकों को छोड़ देने की बात कही। जेलर एवं चालक को जैसे ही भीड़ ने छोड़ा दोनों अंधेरे का लाभ लेते हुए भागकर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना प्रभारी एसपी गया के सीटी एसपी राकेश कुमार को मिली। एसपी ने पुलिस को जेलर को पीटे जाने की सूचना दी तब नगर थाना पुलिस हरकत में आई। नगर थाना पुलिस जेलर एवं चालक से पूछताछ कर रही है।

chat bot
आपका साथी