पर्चाधारियों की जमीन के सत्यापन का निर्देश

संवाद सहयोगी, दाउदनगर (औरंगाबाद) : सीओ प्रतिभा कुमारी ने पर्चाधारियों की जमीन के सत्यापन का निर्देश

By Edited By: Publish:Fri, 21 Nov 2014 06:37 PM (IST) Updated:Fri, 21 Nov 2014 06:37 PM (IST)
पर्चाधारियों की जमीन के सत्यापन का निर्देश

संवाद सहयोगी, दाउदनगर (औरंगाबाद) : सीओ प्रतिभा कुमारी ने पर्चाधारियों की जमीन के सत्यापन का निर्देश दिया है। अपने कर्मचारियों के साथ गुरुवार को बैठक कर कई मामलों में आवश्यक निर्देश दिए। बताया कि प्रखंड में जिन पर्चाधारियों को जमीन मिली थी उसका सत्यापन करना है कि उनका दखल कब्जा है या नहीं। राज्य सरकार का इस पर जोर है। उच्चाधिकारियों का सख्त निर्देश है। अंचल के सभी 64 गावों के चालू खतियान बनाने का भी निर्देश दिया गया है। बताया कि अभियान बसेरा के तहत महादलित व्यक्तियों की पहचान की जा रही है। उनके नाम ही जमीन की बंदोबस्ती की जानी है। मालूम हो कि राज्य की सरकार भूमिहीन महादलितों को तीन तीन डिसमिल जमीन देने की योजना चला रही है। इसके तहत कई महादलितों को जमीन भी उपलब्ध किया जा चुका है। बैठक में समीक्षोपरात लगान वसूली में तेजी लाने को कहा गया है। इस महीने 28 फीसदी वसूली का लक्ष्य दिया गया है। बैठक में रामलखन प्रसाद, बीरेंद्र कुमार एवं अन्य कर्मी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी