जमीन विवाद में पिटाई कर लाखों लूटे

जागरण संवाददाता, औरंगाबाद : नगर थाना के नावाडिह मुहल्ला में जमीन विवाद को लेकर शनिवार को मारपीट कर

By Edited By: Publish:Sat, 25 Oct 2014 06:38 PM (IST) Updated:Sat, 25 Oct 2014 06:38 PM (IST)
जमीन विवाद में पिटाई कर लाखों लूटे

जागरण संवाददाता, औरंगाबाद :

नगर थाना के नावाडिह मुहल्ला में जमीन विवाद को लेकर शनिवार को मारपीट कर लाखों रुपये की संपत्ति लूटने का मामला प्रकाश में आया है। इजहार खान के तीन डिसमिल जमीन पर बाबर खान, नेशार अहमद, मो. खालिद, शाहिद, सइद, नदीम एवं रिंकू कब्जा करने पहुंचे। विरोध करने पर इजहार के घर पर हमला बोल दिया। महिलाओं के साथ मारपीट कर जेवर, नकदी एवं घर में रहे चार जनरेटर लूट ले गए। नगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। सोनी खातून, अंजुम खातून, जैतुन खातून, शहजादी खातून ने बताया कि शस्त्र से लैस होकर उक्त अपराधियों ने हमला किया था। पुलिस ने घटनास्थल से एक इंडिका कार बरामद की है। मो. रिंटू एवं मो. शाहिद को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मामले में चार से पूछताछ की जा रही है। दोनों पक्ष के लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है। घटना के बाद से नावाडीह मुहल्ले में तनाव व्याप्त है। हालांकि पुलिस घटना में शस्त्र का प्रयोग होने की बात से इन्कार कर रही है।

chat bot
आपका साथी