राशन कार्ड त्रुटि को ले नपं की बैठक

By Edited By: Publish:Sun, 31 Aug 2014 01:53 AM (IST) Updated:Sun, 31 Aug 2014 01:53 AM (IST)
राशन कार्ड त्रुटि को ले नपं की बैठक

संवाद सहयोगी, दाउदनगर (औरंगाबाद) : सेक के तहत बनाए गए राशन कार्ड में हुई व्यापक त्रुटि को दूर करने के लिए नगर पंचायत में शनिवार को विशेष बैठक की गई। तय किया गया कि सोमवार को एक शिष्टमंडल एसडीओ ओमप्रकाश मंडल को ज्ञापन देगा। बैठक से ही उनसे बात की गई। नपं से प्राप्त ज्ञापन को एसडीओ डीएम को देंगे। तय किया गया कि एक सप्ताह का समय सुधार के लिए दिया जायेगा। अगर फिर भी सुधार नहीं हुआ तो आंदोलन की की जायेगी। धरना प्रदर्शन और हाई कोर्ट में जनहित याचिका तक दायर किया जाएगा। अध्यक्षता मुख्य पार्षद परमानंद प्रसाद ने की। उपमुख्य पार्षद कौशलेंद्र कुमार सिंह, नारायण प्रसाद ताती, जितेंद्र सिंह, ललन सिंह, सुखलाल प्रसाद, कमला देवी, केदार सिंह, मुन्ना नौशाद, राजदेव प्रसाद, शबनम आरा, रसीदा खातून एवं 6 अन्य उपस्थित रहे। शहर में व्यापक पैमाने पर सामाजिक आर्थिक जनगणना के आधार पर बने राशन कार्ड में गड़बड़ी हुई है। सुधार के लिए दिए गए आवेदनों के बावजूद भी सुधार नहीं हुआ। अब जनता परेशान है और विकास मित्रों को कार्ड बाटने नहीं दे रही है। वितरण के वक्त हंगामा हो रहा है।

chat bot
आपका साथी