आवेदन के साथ खुलवाएं बैंक में खाता

By Edited By: Publish:Sun, 31 Aug 2014 01:53 AM (IST) Updated:Sun, 31 Aug 2014 01:53 AM (IST)
आवेदन के साथ खुलवाएं बैंक में खाता

संवाद सहयोगी, दाउदनगर (औरंगाबाद) : मुख्य मंत्री कन्या विवाह योजना के तहत नगर पंचायत के 100 लाभुकों के बीच शनिवार को चेक का वितरण किया गया। सभी को पाच पाच हजार रुपये का चेक दिया गया। मुख्य पार्षद परमानंद प्रसाद एवं बीडीओ राजेंद्र शर्मा ने चेक वितरण किया। मौके पर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि ललन सिंह, मो. जफर, मो. अनवर उपस्थित रहे। मुख्य पार्षद परमानंद प्रसाद ने कहा कि जब इस योजना के लाभ के लिए आवेदन करें तभी बैंक में खाता खोलने का कार्य कर लें। खाता नहीं खुलने से पैसे के भुगतान में समस्या आती है। क्योंकि चेक जारी होने के बाद जब खाता खुलता है तब बैंक पैसे का भुगतान नहीं करता। तब फिर से ब्लाक का चक्कर लगाना पड़ता है और चेक जारी होने की तिथि बदलवानी पड़ती है। कहा कि नए आवेदकों को चेक मिल गया जबकि साल 2011 -12 का अभी तक भुगतान नहीं हो पाया है। कहा कि सरकार जब योजना लागू करती है तो जितने लाभुक आवेदन करते हैं सबको लाभ मिलना चाहिये। बीडीओ राजेंद्र शर्मा ने कहा कि मात्र 300 लाभुकों के लिए पैसा आवंटित हुआ था। चूंकि नगर पंचायत का दायरा बड़ा है सो यहा के 100 लाभुकों के लिए चेक बनाया गया। शेष के लिए धन आते ही वितरण किया जायेगा। कुल 15 पंचायतों में एक समान वितरण करने का प्रयास किया। सभी लाभुकों से अपील किया कि बैंक में खाता पहले खुलवाएं। सभी को मध्य बिहार ग्रामीण बैंक का चेक दिया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी