कालेज में भी इंटर की सीट बढ़ाई जाए

By Edited By: Publish:Mon, 25 Aug 2014 10:57 AM (IST) Updated:Mon, 25 Aug 2014 10:57 AM (IST)
कालेज में भी इंटर की सीट बढ़ाई जाए

जागरण संवाददाता, औरंगाबाद :

भैंस के आगे बीन बजाए, बैठ भैंस पगुराए पंक्तियों को आत्मसात करते हुए रविवार को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआइ) के छात्राओं ने शहर में प्रदर्शन किया। कालेज में इंटर का सीट बढ़ाने की मांग किया। कहा कि सीट कम रहने से छात्रों को परेशानी होती है। छात्रों ने भैंस को सांकेतिक रूप से शिक्षा विभाग का सचिव बनाया। कहा कि जैसे भैंस बिन बजाने पर पगुराती रहती है उसी तरह सचिव छात्रों की समस्या जानते हुए भी चुप रहते हैं। जिलाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह, गौरव सिंह, मीडिया प्रभारी गौतम कुमार, मजहर खान ने कहा कि महीनों से छात्र लगातार इंटर में सीट बढ़ाने के लिए आंदोलन कर रहे हैं। बावजूद कोई पहल नहीं किया गया। जिला स्तर के पदाधिकारियों के माध्यम से समस्या को रखा गया लेकिन सभी जगह से निराशा हाथ लगी। आजिज होकर छात्र प्रदर्शन करने को बाध्य हैं। रवि पांडेय, कमेंद्र कुमार, अभिषेक, विश्वास कुमार तिवारी, पंकज यादव, बिटु कुमार, धर्मेद्र कुमार उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी