पांच घंटे तक जीटी रोड पर रहा माहाजाम

By Edited By: Publish:Tue, 29 Jul 2014 07:19 PM (IST) Updated:Tue, 29 Jul 2014 07:19 PM (IST)
पांच घंटे तक जीटी रोड पर रहा माहाजाम

जागरण संवाददाता, औरंगाबाद :

मुफ्फसिल थाना के जीटी रोड शिवम पेट्रोल पंप के पास मंगलवार रात्रि करीब ढाई बजे से लगा जाम सुबह 8:30 बजे तक रहा। जाम का कारण ट्रक कंटेनर द्वारा कांवरिया लदी बस में टक्कर मारना रहा। 10 कांवरियों की मौत हो एवं 35 घायल हो गए। दिल्ली से कोलकाता जाने वाली एनएच 2 पर जाम से स्थिति भयावह रही। यूं कह लीजिए पांच घंटे तक यात्रियों की जिंदगी ठहर गई। सड़क के दोनों तरफ 15 किलो मीटर दूर तक वाहनों की लंबी कतार लगी थी। जाम के कारण घायल कांवरियों को मगध मेडिकल कालेज गया, वाराणसी, सासाराम एवं डेहरी ले जाने में परेशानी हुई। समय अधिक लगा। जाम से कई यात्री बसें फंसी रही। कई वीआइपी वाहनें जाम में अटकी रही। दरअसल घटना के बाद से डेहरी विधायक ज्योति रश्मी एवं पूर्व विधायक प्रदीप जोशी मृतक एवं घायलों को मुआवजा, जीटी रोड पर दुर्घटना रोकने के लिए एनएचआइ के द्वारा कोई ठोस कदम उठाए जाने को लेकर सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे थे। इनके साथ घायल कांवरिया के परिजन एवं समर्थक थे। जाम के कारण ट्रक चालकों को अधिक परेशानी हुई। गर्मी के कारण पानी के लिए चालक, सहचालक एवं यात्री तड़पते रहे। डीएम एवं एसपी ने विधायक एवं ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया परंतु नहीं माने। विधायक एवं पूर्व विधायक सीएम से बात करने पर अड़े हुए थे। जाम के दौरान कई बार विधायक एवं पुलिसकर्मियों के बीच नोकझोंक हुई। रोड़ेबाजी एवं पत्थरबाजी भी हुआ। सीएम के आश्वासन एवं मुआवजा की घोषणा के बाद जाम हटाया जा सका। विधायक ने सीएम से एसपी के द्वारा सुरक्षा बलों से स्वयं एवं विधायक को पिटवाने की शिकायत की। सीएम को अभिभावक कहते हुए तबादले की मांग रखी।

chat bot
आपका साथी