भभुआ से अपहृत छात्रा औरंगाबाद में मिली

By Edited By: Publish:Sat, 19 Apr 2014 10:33 PM (IST) Updated:Sat, 19 Apr 2014 10:33 PM (IST)
भभुआ से अपहृत छात्रा औरंगाबाद में मिली

जागरण संवाददाता, औरंगाबाद :

भभुआ शहर से गुरुवार को अपहृत छात्रा अंकिता कुमारी (14 वर्ष) शुक्रवार रात्रि औरंगाबाद में मिली। अपहरणकर्ताओं ने उसे शहर स्थित दानी बिगहा बस स्टैंड में छोड़ दिया। आसपास के लोगों से पूछते हुए छात्रा महिला थाना पहुंची। थानाध्यक्ष शकुंतला कुमारी ने छात्रा से घटना के बारे में पूछताछ की। छात्रा भभुआ स्थित आदर्श मदर शकुंतला पब्लिक स्कूल की नौवीं वर्ग की छात्रा है। भभुआ शहर स्थित आजाद नगर मुहल्ले में मामा के घर रहकर वह पढ़ाई करती है। मामा के घर से गुरुवार को विद्यालय के लिए निकली थी कि विद्यालय से कुछ ही दूरी पर स्कार्पियो पर सवार अपराधियों ने उसे जबरन गाड़ी में खींचकर बैठा लिया। छात्रा शोर मचाने लगी तो अपहरकर्ताओं ने उसका मुंह बंद कर दिया। अपहरणकर्ता उसके भाई को अपहरण करने की धमकी दे रहे थे। महिला थानाध्यक्ष के द्वारा छात्रा के बरामद होने की जानकारी उसके परिजनों को दी। सूचना पर उसके परिजन यहां पहुंचे और छात्रा को लेकर घर गए। थानाध्यक्ष ने इसकी जानकारी एसपी एवं भभुआ पुलिस को दी। छात्रा भभुआ जिले के भेकास गांव निवासी केदार सिंह की पुत्री बताई जाती है। उसके पिता ने इस मामले में कुछ भी बोलने से इंकार किया। सिर्फ इतना ही कहा कि जब अंकिता गायब हुई थी तो भभुआ नगर थाना में सनहा दर्ज कराया गया था। थानाध्यक्ष ने बताया कि अपहरण की घटना वही के नगर थाने से हुई है और छात्रा के परिजनों द्वारा सनहा उसी थाना में दर्ज कराया गया है। छात्रा को सकुशल उसके पिता को सौंप दिया गया है। बता दें कि दो दिनों में छात्रा के अपहरण की यह दूसरी घटना है। गुरुवार को डेहरी से सनबीम स्कूल जाने के दौरान ही अपराधियों ने छात्रा ज्ञानवी कुमारी का अपहरण कर लिया था। शहर स्थित ओवरब्रिज के पास से छात्रा किसी तरह अपराधियों के चंगुल से छूटकर फरार हुई और थाना पहुंची थी।

chat bot
आपका साथी