खलिहान में लगी आग से गेहूं जलकर राख

By Edited By: Publish:Thu, 17 Apr 2014 07:01 PM (IST) Updated:Thu, 17 Apr 2014 07:01 PM (IST)
खलिहान में लगी आग से गेहूं जलकर राख

फोटो फाइल - 17 एयूआर 06

संवाद सूत्र, अंबा (औरंगाबाद) : कुटुंबा थाना क्षेत्र देवरिया गाव में बुधवार की रात किसान के खलीहान में आग लग गई। अगलगी में विरेंद्र मेहता का गेहूं जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने आग को बुझाने का प्रयास किया पर परंतु आग की लपट इतनी तेज थी कि काबू नहीं पाया जा सका। देखते ही देखते करीब 300 बोझे गेहूं जल गया है। ग्रामीणों ने बताया कि अगलगी से किसान को 35 से 40 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। किसान वीरेंद्र ने बताया कि किसी व्यक्ति ने दुशमनी से इस घटना को अंजाम दिया है। काफी मेहनत से फसल को उपजाया था। कहा कि खलिहान में कुट्टी लदा पिकअप वैन, ट्रैक्टर एवं टेंपो खड़ा था। ग्रामीणों ने उसे जल्दी से खलिहान से बाहर किया जिससे वाहन जलने से बच गया। अगलगी की सूचना कुटुंबा थाने को दी गई है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

chat bot
आपका साथी