अइयारा व परियारी में बह रही भक्ति की बयार

प्रखंड क्षेत्र के अइयारा व परियारी गांव में धार्मिक आयोजन को लेकर भक्ति की बयार बह रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 May 2017 03:05 AM (IST) Updated:Sun, 21 May 2017 03:05 AM (IST)
अइयारा व परियारी में बह रही भक्ति की बयार
अइयारा व परियारी में बह रही भक्ति की बयार

अरवल। प्रखंड क्षेत्र के अइयारा व परियारी गांव में धार्मिक आयोजन को लेकर भक्ति की बयार बह रही है। दोनों गांव में शनिवार को भी बड़ी संख्या में न सिर्फ अपने गांव के बल्कि आसपास के गांवों में रहने वाले लोग आए और उनलोगों ने यज्ञ मंडप का परिक्रमा कर पूजा अर्चना किया। अइयारा गांव में आयोजित लक्ष्मीनारायण महायज्ञ में शामिल होने के लिए समाजसेवी सुधीर शर्मा भी वहां पहुंचे तथा स्वामी गजेंद्र दास से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस धार्मिक आयोजन को लेकर दोनों गांव में उत्साह का वातावरण देखा गया है। शुक्रवार को ही यहां कलश यात्रा का आयोजन किया गया था। यज्ञ स्थल पर प्रत्येक दिन रात्रि में रामलीला तथा रासलीला के आयोजन की तैयारी भी हो रही है। प्रवचन तथा रामलीला को लेकर रोशनी का भी पूरा इंतजाम किया गया है। इधर परियारी गांव स्थित ठाकुरबाड़ी में श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ को लेकर भी काफी उत्साह देखा जा रहा है। वहां भी शुक्रवार को ही कलश यात्रा का आयोजन किया गया था। कतरासीन के स्वामी रामप्रपन्नाचार्य जी महाराज द्वारा संध्या में प्रवचन किया जा रहा है। इस प्रवचन में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं।

chat bot
आपका साथी