ओडीएफ हुआ सोनवर्षा का वार्ड संख्या पांच

सदर प्रखंड के सोनवर्षा पंचायत के वार्ड संख्या पांच को बुधवार को ओडीएफ घोषित किया गया। इस मौके पर आयोजित समारोह में प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनिल कुमार ने कहा कि जिस तरह से इस वार्ड के लोगों ने शौचालय निर्माण के कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा किया है उसके लिए वे लोग बधाई के पात्र हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Aug 2018 09:54 PM (IST) Updated:Wed, 01 Aug 2018 09:54 PM (IST)
ओडीएफ हुआ सोनवर्षा का वार्ड संख्या पांच
ओडीएफ हुआ सोनवर्षा का वार्ड संख्या पांच

अरवल । सदर प्रखंड के सोनवर्षा पंचायत के वार्ड संख्या पांच को बुधवार को ओडीएफ घोषित किया गया। इस मौके पर आयोजित समारोह में प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनिल कुमार ने कहा कि जिस तरह से इस वार्ड के लोगों ने शौचालय निर्माण के कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा किया है उसके लिए वे लोग बधाई के पात्र हैं। उन्हेांने कहा कि ओडीएफ हो जाने से लोगों को अब खुले में शौच जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वार्ड सदस्य विमला देवी ने कहा कि यह कार्य स्थानीय लोगों के सहयोग से ही पूरा हो सका है। वार्ड के लोग खुले में शौच जाते थे जिससे महिलाओं को काफी परेशानी होती थी। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि अशोक कुमार, पंचायत सचिव रामपाल प्रसाद समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी