Arwal News: किंजर में मध्याह्न भोजन में अनियमितता पर भड़के छात्र, किया सड़क जाम

स्कूलों में व्याप्त अव्यवस्था के खिलाफ अब छोटे-छोटे बच्चे पढ़ाई-लिखाई छोड़ सड़क पर उतरने लगे हैं। किंजर थाना क्षेत्र में शनिवार को ऐसा ही मामला सामने आया। परियारी बाजार स्थित बुनियादी विद्यालय के बच्चे मध्याह्न भोजन में अनियमितता के खिलाफ सड़क पर उतर गए।

By dilip kumarEdited By: Publish:Sat, 03 Sep 2022 06:59 PM (IST) Updated:Sat, 03 Sep 2022 09:44 PM (IST)
Arwal News: किंजर में मध्याह्न भोजन में अनियमितता पर भड़के छात्र, किया सड़क जाम
सड़क पर उतर विरोध जताते विद्यालय के छात्र।

किंजर , (अरवल) : स्कूलों में व्याप्त अव्यवस्था के खिलाफ अब छोटे-छोटे बच्चे पढ़ाई-लिखाई छोड़ सड़क पर उतरने लगे हैं। किंजर थाना क्षेत्र में शनिवार को ऐसा ही मामला सामने आया। परियारी बाजार स्थित बुनियादी विद्यालय के बच्चे मध्याह्न भोजन में अनियमितता के खिलाफ सड़क पर उतर गए। लगातार हो रही अनियमितता को लेकर उग्र हुए बच्चों ने जहानाबाद-अरवल एनएच 110 को जाम कर दिया। बच्चों की शिकायत थी कि विद्यालय में मीनू के अनुसार भोजन नहीं मिल रहा। इसकी लगातार शिकायत स्कूल प्रबंधन से की जा रही थी। लेकिन हर बार बहला-फुसलाकर मामले को टाल दिया जाता है। शनिवार को भी मीनू के अनुसार भोजन नहीं परोसा गया। लिहाजा, उग्र होकर बच्चे सड़क पर आ गए और आवागमन को पूरी तरह बाधित कर दिया। बच्चे मीनू के अनुसार ही मध्याह्न भोजन देने की मांग कर रहे थे। सूचना पर किंजर पुलिस जाम स्थल पहुंची और बच्चों को समझाकर जाम हटाया।आश्वासन दिया गया कि अब मीनू के अनुसार ही भोजन मिलेगा। इस बीच करीब एक घंटे तक सड़क जाम रहने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम हटने के बाद धीरे-धीरे यातायात सेवा सुचारू रूप से बहाल की गई।

chat bot
आपका साथी