देश को अराजकता की आग में झोकना चाहती है भाजपा: महानंद

जागरण संवाददाता, अरवल समाहरणालय के समीप गुरुवार को जनता के ज्वलंत समस्याओं के निराकरण को लेकर आयो

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Sep 2018 10:34 PM (IST) Updated:Thu, 06 Sep 2018 10:34 PM (IST)
देश को अराजकता की आग में झोकना चाहती है भाजपा: महानंद
देश को अराजकता की आग में झोकना चाहती है भाजपा: महानंद

जागरण संवाददाता, अरवल

समाहरणालय के समीप गुरुवार को जनता के ज्वलंत समस्याओं के निराकरण को लेकर आयोजित धरना को संबोधित करते हुए माले के जिला सचिव महानंद ने कहा कि भाजपा देश को अराजकता की आग में धकेलने की कोशिश कर रही है। वह समाज में एससी-एसटी एक्ट के नाम पर तनाव पैदा करने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि एक्ट के दुरुपयोग का कानून में प्रावधान है। उन्होंने कहा कि दुरूपयोग करने वालों पर कानूनी कार्रवाई के बजाय इस कानून को ही खत्म कर देने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि 2019 के चुनाव के पहले भाजपा के लोग समाज में तनाव पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में दलितों, गरीबों , महिलाओं, अल्पसंख्यकों और न्याय और संविधान के पक्ष में खड़े लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। आगामी लोकसभा चुनाव में कोई विरोधी नहीं रहे इस प्रकार का माहौल बनाया जा रहा है। महानंद ने कहा कि सरकार कुछ भी करे लेकिन उसपर कोई सवाल नहीं उठाए इस प्रकार की स्थिति पैदा की जा रही है। उन्होंने कहा कि छात्र, नौजवान, किसान, मजदूर एवं आम नागरिकों की समस्या के बारे में सरकार से सवाल नहीं किया जा सकता। सवाल करने वालों पर देशद्रोह और नक्सली होने का आरोप लगाकर मुकदमा किया जाता है। यह लोकतंत्र और संविधान के लिए बहुत ही घातक है। धरना के दौरान एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। उनलोगों ने जलवइया के मजदूरों के परिजनों को 10-10 लाख रूपए मुआवजे एवं नौकरी दिए जाने के साथ ही महेंदिया में मृत दोनो रात्रि प्रहरी के परिजनों को भी मुआवजे दिए जाने की मांग की। इसके अलावा कई अन्य मांगें भी की गई है। अध्यक्षता पार्टी नेता शोएब आलम ने की जबकि इस मौके पर राज्य कमेटी सदस्य जितेंद्र यादव, र¨वद्र यादव एवं उपेंद्र पासवान ने भी अपना विचार व्यक्त किया।

chat bot
आपका साथी