दोहरी प्रवृष्टि वाले मतदाताओं की सूची में करें सुधार

अरवल। प्रखंड कार्यालय के सभाकक्ष में मंगलवार को अपर समाहर्ता संजीव कुमार सिन्हा ने बीएलओ के साथ बैठक कर कई आवश्यक निर्देश दिए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Dec 2018 12:58 AM (IST) Updated:Wed, 19 Dec 2018 12:58 AM (IST)
दोहरी प्रवृष्टि वाले मतदाताओं की सूची में करें सुधार
दोहरी प्रवृष्टि वाले मतदाताओं की सूची में करें सुधार

अरवल। प्रखंड कार्यालय के सभाकक्ष में मंगलवार को अपर समाहर्ता संजीव कुमार सिन्हा ने बीएलओ के साथ बैठक कर कई आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र में यह सुनिश्चित करें कि कोई भी मृत या दोहरी प्रवृष्टि तथा स्थानांतरित हुए मतदाता नहीं रहें। ऐसा कही पाया जाता है तो इसके लिए फार्म सात भरें।उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ को यह प्रमाण पत्र देना होगा कि उनके क्षेत्र में कोई भी मतदाता दोहरी प्रवृष्टि या मृत सूची में नहीं है। अपर समाहर्ता ने कहा कि युक्तिकरण के बाद जो भी नया मतदान केंद्र बना है उस केंद्र के बीएलओ सभी विसंगतियों की जांच कर लें। एडीएम ने कहा कि एक ही परिवार के लोगों को अलग-अलग स्थानों पर वोट देने जाना नहीं पड़े। इसका भी ख्याल रखें। उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र में तालमेल बनाते हुए कार्य करेंगे। निर्वाचन से संबंधित इस महत्वपूर्ण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। बैठक में डीसीएलआर, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभाकर कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी