राजनीतिक पहचान को संगठित होकर संघर्ष करने की जरूरत

अरवल। स्थानीय सूर्यमंदिर के प्रांगण में मंगलवार को अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महासभा के तत्वधान में प्रखंड स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Dec 2018 12:51 AM (IST) Updated:Wed, 19 Dec 2018 12:51 AM (IST)
राजनीतिक पहचान को संगठित होकर संघर्ष करने की जरूरत
राजनीतिक पहचान को संगठित होकर संघर्ष करने की जरूरत

अरवल। स्थानीय सूर्यमंदिर के प्रांगण में मंगलवार को अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महासभा के तत्वधान में प्रखंड स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया । सम्मेलन का उद्घाटन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्य के पूर्व डीजीपी अशोक प्रसाद गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया। आयोजित सम्मेलन मे उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक और राजनैतिक पहचान बनाने के लिए लोगो को संगठित होकर संघर्ष करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि राजनैतिक पार्टी हमसे सहयोग की उम्मीद करते हैं लेकिन आज तक हमारे समाज को सभी पार्टी के लोगों ने केवल अपने स्वार्थ के लिए उपयोग किया है।। हमारे हक- ह़कु़क की जब बात उठती है तो सभी पार्टी के लोग मुंह मोड़ लेते हैं। इसका मुख्य कारण है कि हम संगठित नही हैं । हमारा कोई सशक्त संगठन नहीं है । हालांकि हमारा समाज आर्थिक, बौद्धिक और संख्या में किसी से कम नहीं है। केवल हमारी शक्ति का उपयोग सही तरीके से नही हो पा रहा है । उन्होंने जोर देकर कहा कि लोकसभा तथा विधानसभा में हमारी आवाज उठाने वाला कोई सदस्य नहीं है। सभी पार्टी के नेता फुट डालो और राज करो की नीति अपना रहे हैं। लेकिन अब समय आ गया है कि हम संगठित हों और अपने हक और ह़कु़क को समझें तथा इसकी प्राप्ति के लिए संघर्ष करें । जब तक सत्ता में भागीदारी नहीं होगी तबतक हमारी बातों को दबाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अधिक संख्या होने के बावजूद भी हम राजनैतिक रूप से पिछड़े हैं। हमारी मांगो को नकारा जा रहा है। हमें अतिपिछड़ा का दर्जा दिलाने के लिए आगे आकर संगठित रूप से अपनी मांग को रखना होगा । सत्ता में भागीदारी और हक के लिए आगामी 30 दिसंबर को पटना के बापू सभागार में आयोजित रौनियार वैश्य महासभा सम्मेलन में आपलोग भाग लें। सम्मेलन को युवा नेता अभिषेक रंजन , प्रदेश अध्यक्ष साहिल कुमार गुप्ता , चंद्रभूषण प्रसाद गुप्ता , ओम प्रकाश गुप्ता , ब्रज भूषण प्रसाद गुप्ता , नारायण चंद प्रसाद ,पूर्व पंसस इंदु देवी , शैल देवी , पूर्व मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष रंजीत प्रसाद , रामजीवन प्रसाद , सुनील प्रसाद गुप्ता , उमेश प्रसाद गुप्ता ,वीर रतन प्रसाद गुप्ता आदि लोगों ने भी संबोधित किया। संचालन शिक्षक वीरेंद्र कुमार भास्कर ने किया ।

chat bot
आपका साथी